ENG vs OMAN : इंग्लैंड ने ओमान को सिर्फ 19 गेंद में रौंदा, सुपर 8 की उम्मीद बरकरार

ENG vs OMAN T20 World Cup 2024:  टी 20 विश्व कप 2024 के ग्रुप स्टेज के 28 वें मैच में बी ग्रुप में इंग्लैंड ने ओमान को बुरी तरह हरा दिया. ओमान पर इस धमाकेदार जीत के साथ इंग्लैंड ने सुपर 8 में पहुँचने की उम्मीदें बरकरार रखी है.

ENG vs OMAN T20 World Cup 2024:  टी 20 विश्व कप 2024 के ग्रुप स्टेज के 28 वें मैच में बी ग्रुप में इंग्लैंड ने ओमान को बुरी तरह हरा दिया. ओमान पर इस धमाकेदार जीत के साथ इंग्लैंड ने सुपर 8 में पहुँचने की उम्मीदें बरकरार रखी है.

author-image
Anurag Tiwari
New Update
ENG vs OMAN T20 World Cup 2024

ENG vs OMAN T20 World Cup 2024( Photo Credit : Social Media)

ENG vs OMAN T20 World Cup 2024:  टी 20 विश्व कप 2024 के ग्रुप स्टेज के 28 वें मैच में बी ग्रुप में इंग्लैंड ने ओमान को बुरी तरह हराते हुए सुपर 8 में पहुँचने की उम्मीदें बरकरार रखी हैं. इंग्लैंड ने ओमान को सिर्फ 19 गेंद में हरा दिया. इस जीत से इंग्लैंड की रन रेट बेहतर हुई है और अगले मैच में उसने नामीबिया पर बड़ी जीत हासिल की तो सुपर 8 में पहुँचने की संभावना बन सकती है. फिलहाल स्कॉटलैंड और इंग्लैंड 3-3 मैचों में 5-5 अंक लेकर दूसरे स्थान पर हैं. पहले स्थान पर 6 अंक के साथ ऑस्ट्रेलिया है. 

Advertisment

आदिल रशीद के सामने धाराशायी हुआ ओमान 

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. उसकी तेज और स्पिन गेंदबाजी के सामने ओमान की टीम 13.2 ओवरों में सिर्फ 47 रन पर सिमट गई. आदिल रशीद सबसे सफल गेंदबाज रहे. रशीद ने 4 ओवर में 11 रन देकर 4 विकेट लिए. इसके अलावा तेज गेंदबाज ज्योफ्रा आर्चर ने 3.2 गेंद में 12 रन देकर 3 और मार्क वुड ने 3 ओवर में 12 रन देकर 3 विकेट लिए. शोएब खान ओमान के एकमात्र ऐसे बल्लेबाज रहे जो दो अंको में पहुँच सके. शोएब ने 11 रन बनाए. 

सिर्फ 19 गेंदों में जीता इंग्लैंड 

47 रनों के मामूली लक्ष्य को हासिल करने उतरी इंग्लैड की टीम जल्दबाजी में थी और उसे अपने रन रेट को बेहतर करते हुए इस मैच को जीतना था. इंग्लैंड ने पहली गेंद से ही ओमान के गेंदबाजो की कुटाई शुरु कर दी और सिर्फ 3.1 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 50 रन बनाकर 8 विकेट की जीत के साथ सुपर 8 की संभावना को मजबूत रखा. जोस बटलर 8 गेंद पर 24 और जॉनी बेयरेस्टो 2 गेंद पर 8 रन बनाकर नाबाद रहे. फिल सॉल्ट 3 गेंद में 2 छक्के लगाते हुए 12 रन बनाकर आउट हुए. ओमान खान ने बिलाल खान ने 2 ओवर में ही 36 रन लुटाए. आदिल रशीद को प्येलर को ऑफ द मैच चुना गया. 

इंग्लैंड कैसे सुपर 8 में पहुँचेगी?

ग्रुप बी में ऑस्ट्रेलिया 3 मैच में 3 जीत और 6 अंक के साथ पहले, स्कॉटलैंड 3 मैच में 5 अंक के साथ दूसरे और इंग्लैंड 3 मैच में 5 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है. स्कॉटलैंड को अपना अगला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है अगर स्कॉटलैंड अपना अगला मैच हार जाती है और इंग्लैंड नामीबिया के खिलाफ अपना आखिरी मैच बड़े अंतर से जीतती है तो फिर बेहतर रन रेट के आधार पर इंग्लैंड ग्रुप बी से ऑस्ट्रेलिया के साथ सुपर 8 के लिए क्वालिफाई करेगी.  

यह भी पढ़ें- T20 World Cup 2024: सुपर 8 में भारतीय टीम की इन 3 टीमों से होगी जोरदार टक्कर

Source : News Nation Bureau

T20 WORLD CUP 2024 T20 World Cup 2024 Super 8 England Cricket Team oman cricket team टी-20 वर्ल्ड कप 2024 ENG vs OMAN England vs Oman
      
Advertisment