logo-image

T20 World Cup 2022: 12 साल बाद टी20 वर्ल्ड में इस खिलाड़ी की हुई एंट्री

अगले महीने ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टी20 वर्ल्ड की स्क्वाड में 12 साल बाद एक खिलाड़ी को एंट्री मिली है.

Updated on: 13 Sep 2022, 08:09 AM

नई दिल्ली:

T20 World Cup 2022 Team India: अगले महीने ऑस्ट्रेलिया (Australia) में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए टीम इंडिया (Team India) का ऐलान हो चुका है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली टी20 वर्ल्ड की स्क्वाड में 12 साल बाद एक खिलाड़ी को एंट्री मिली है. ये खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड 2007 में रोहित के साथ टीम इंडिया का हिस्सा था. इस खिलाड़ी की पर्सनल लाइफ और प्रोफेशनल लाइफ में काफी उथल-पुथल रही है. ये खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम के लिए बड़ी फिनिशर की भूमिका निभा सकता है.

12 साल बाद T20 वर्ल्ड कप में वापसी

रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टी20 वर्ल्ड कप की टीम में दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को जगह दी गई है. रोहित शर्मा और दिनेश कार्तिक टी20 वर्ल्ड 2007 में टीम इंडिया के हिस्सा थे. अब एक बार फिर दोनों टी20 वर्ल्ड साथ खेलते नजर आएंगे. दिनेश कार्तिक 12 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप के हिस्सा होंगे. कार्तिक ने अपना आखिरी टी20 वर्ल्ड 2010 में खेला था.  दिनेश कार्तिक इस वक्त टीम इंडिया में एक फिनिशर की भूमिका निभा रहे हैं. टी20 वर्ल्ड कप में वह टीम के लिए एक अच्छा फिनिशर साबित हो सकते हैं.

यह भी पढ़ें: T20 World Cup: वर्ल्ड कप से पहले दक्षिण अफ्रीका को बड़ा झटका, उबर पाना मुश्किल!

कार्तिक को शादी में मिला था धोखा

दिनेश कार्तिक की पर्सनल लाइफ भी कुछ ठीक नहीं रही है. मुरली विजय (Murali Vijay) के साथ कार्तिक का विवाद किसी से छिपा नहीं है. दरअसल कार्तिक की पहली निकिता (Nikita) से उन्हें धोखा मिला था. निकिता ने दिनेश कार्तिक से तलाक लेकर मुरली विजय से शादी कर ली थी. वाइफ के धोखे के बाद कार्तिक टूट गए थे और उसका असर उनके क्रिकेट करियर पर भी पड़ा. उनके खराब फॉर्म की वजह से उन्हें टीम में जगह नहीं मिल रही थी. लेकिन आईपीएल 2022 के बाद से उन्होंने टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की कर ली है.

दीपिका पल्लीकल से हुई दूसरी शादी

दिनेश के बुरे दौर में स्क्वैश प्लेयर दीपिका पल्लीकल (Dipika Pallikal) उनका सहारा बनी. दोनों ने पहले सगाई की और फिर 2015 में शादी कर ली. दिनेश कार्तिक हिन्दू हैं और दीपिका क्रिश्चियन है तो दोनों ने दोनों की रीति रिवाज से शादी की थी.

आईपीएल से मिली टीम में जगह

दिनेश कार्तिक आईपीएल 2022 (IPL 2022) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) टीम के हिस्सा थे. उन्होंने आरसीबी के लिए एक फिनिशर की शानदार भूमिका निभाई. 37 साल के कार्तिक आज भी युवा खिलाड़ियों को टक्कर देते हैं. आईपीएल में कार्तिक ने अपने 16 मैचों में 55.00 की औसत से 330 रन बनाए थे. कार्तिक की इस दमदार प्रदर्शन की वजह से उन्हें टीम में वापसी करने का मौका मिला.