/newsnation/media/post_attachments/images/2022/11/12/34-8-69.jpg)
dhoni can be team india coach after loss in t20 world cup 2022( Photo Credit : Twitter)
Dhoni T20 World Cup 2022 : T20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद शर्मनाक रहा. सेमीफाइनल में इंग्लैंड की टीम ने भारत को 10 विकेट से करारी शिकस्त देकर वर्ल्ड कप से बाहर कर दिया. अब ऐसे में सभी फैंस बहुत निराश हुए और होने भी चाहिए इसलिए उन्होंने सोशल मीडिया पर ऐसी मांग कर दी कि बीसीसीआई से अगर पूरी हो जाए तो टीम इंडिया के सितारे बदल सकते हैं. जैसा आप जानते हैं 2007 में जब पहली बार t20 विश्व कप हुआ था तब कप्तान महेंद्र सिंह धोनी थे और उन्होंने पहली साल अपनी पहली कप्तानी में टीम इंडिया को सरताज बना दिया था.
इसी को देखते हुए सभी भारतीय फैंस बीसीसीआई से बोल रहे हैं कि कोच के तौर पर महेंद्र सिंह धोनी को नियुक्त किया जाए. जिससे टीम के अंदर जो भी गड़बड़ी चल रही है वह सभी खत्म हो जाए. अगर ऐसा नहीं किया गया तो हम ऐसे ही फाइनल और सेमीफाइनल में जाएंगे लेकिन करारी शिकस्त लेकर वापस आ जाएंगे.
आपको बताते चलें कि भारत की बड़ी हार के बाद हमेशा धोनी सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगते हैं. फैंस उनको किसी ना किसी बात के लिए याद करते हैं. कोई उनको विकेटकीपिंग के लिए याद करता है तो कोई फिनिशिंग स्टाइल के लिए और कोई उनकी कप्तानी का दीवाना है. सेमीफाइनल की हार के बाद भी यही हुआ. जैसे ही टीम इंडिया हारी सोशल मीडिया पर मिस यू धोनी, लव यू धोनी के #trend करने लग गए. जिसमें फैंस यही बात कर रहे थे कि अब वह समय आ गया है कि धोनी की एक बार फिर से टीम इंडिया में वापसी कराई जाए. अब यह देखने वाली बात होती है कि बीसीसीआई अगर यह कदम उठाता भी है तो क्या महेंद्र सिंह धोनी के लिए तैयार हैं. क्योंकि हम सभी जानते हैं कि धोनी करते वही हैं जो उनका मन कहता है.
HIGHLIGHTS
टी20 विश्व कप में भारत का शर्मनाक प्रदर्शन
फैंस ने की बीसीसीआई से मांग
हार के बाद धोनी हुए ट्रेंड
Source : Sports Desk