Team India से जुड़ा ये दिग्गज खिलाड़ी, अब टी20 वर्ल्ड कप जीतने से कोई नहीं रोक सकता!

शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की कप्तानी में टीम इंडिया जिंबाब्वे के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी. कल बीसीसीआई (BCCI) ने भारतीय स्क्वाड का ऐलान किया. इस स्क्वाड में एक ऐसे खिलाड़ी की भी वापसी हुई है, जिसका सभी को बेसब्री से इंतजार था.

शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की कप्तानी में टीम इंडिया जिंबाब्वे के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी. कल बीसीसीआई (BCCI) ने भारतीय स्क्वाड का ऐलान किया. इस स्क्वाड में एक ऐसे खिलाड़ी की भी वापसी हुई है, जिसका सभी को बेसब्री से इंतजार था.

author-image
Satyam Dubey
एडिट
New Update
Team India

Team India ( Photo Credit : File Photo)

टीम इंडिया (Team India) शिखर धवन की कप्तानी में वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली थी. टीम इंडिया ने तीनों मुकाबलों में शानदार जीत दर्ज वेस्टइंडीज को क्लीन स्वीप किया. अब टीम इंडिया रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में वेस्टइंडीज से ही पांच टी20 मैचों की सीरीज खेल रही है. वेस्टइंडीज दौरे के बाद टीम इंडिया जिंबाब्वे (Zimbabwe) के दौरे पर जाएगी. जहां शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की ही कप्तानी में टीम इंडिया तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी. कल बीसीसीआई (BCCI) ने भारतीय स्क्वाड का ऐलान किया. इस स्क्वाड में एक ऐसे खिलाड़ी की भी वापसी हुई है, जिसका सभी को बेसब्री से इंतजार था. 

Advertisment

हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं, वो कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया (Team India) के युवा दिग्गज गेंदबाजों में से एक दीपक चाहर (Deepak Chahar) हैं. दीपक चाहर चोट की वजह से टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे. लेकिन कल बीसीसीआई (BCCI) ने जिस स्क्वाड का ऐलान किया है. इसमें दीपक चाहर का भी नाम है. दीपक चाहर के टीम इंडिया से जुड़ने पर टीम की गेंदबाजी और मजबूत हो जाएगी. 

आईपीएल 2022 (IPL 2022) के लिए चेन्नई सुपर किंग्स ने दीपक चाहर (Deepak Chahar) पर बड़ी बोली लगाई थी. लेकिन दीपर चाहर आईपीएल 2022 शुरू होने से पहले ही चोटिल होकर क्रिकेट के मैदान से बाहर हो गए थे. आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने दीपक चाहर की शानदार गेंदबाजी को देखकर बड़ी बोली लगा दी थी. सीएसके ने आईपीएल 2022 के लिए दीपक चाहर को मेगा ऑक्शन में 14 करोड़ रूपए में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया था. लेकिन दीपक चाहर चोट की वजह से आईपीएल 2022 का एक भी मुकाबला नहीं खेल पाए थे. एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया था कि दीपक चाहर को कम से कम 4 महीने के लिए मैदान से बाहर रहना पड़ सकता है, हुआ भी वैसा ही. 

दीपक चाहर (Deepak Chahar) तकरीबन चार महीने मैदान से बाहर रहने के बाद जिंबाब्वे (Zimbabwe) के खिलाफ होने वाले तीन मैचों की वनडे सीरीज से टीम इंडिया में वापसी करने वाले हैं. ऑस्ट्रेलिया में अक्टूबर-नवंबर महीने में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले दीपक चाहर का टीम इंडिया में वापसी अच्छे संकेत दे रही है. अब देखना है कि दीपक चाहर गेंदबाजी में टीम इंडिया को कितनी मजबूती देंगे.  

यह भी पढ़ें: CWG 2022 IND vs PAK: भारत ने पाकिस्तान को 8 विकेट से पीटा, मंधाना का शानदार अर्धशतक

दीपर चाहर (Deepak Chahar) के क्रिकेट करियर की बात करें तो बीस टी20 इंटरनेशनल (T20 International) मुकाबलों की 20 पारियों में 8.27 की इकोनॉमी से 26 विकेट अपने नाम किए हैं. वनडे के 7 मुकाबलों की 7 पारियों में 6.01 की इकोनॉमी से 10 विकेट झटके हैं. दीपक चाहर के टीम इंडिया (Team India) से जुड़ने से टी20 में भारतीय टीम की गेंदबाजी और मजबूत हो जाएगी.  उम्मीद है कि टी20 वर्ल्ड कप में भी दीपक चाहर भारतीय स्क्वाड का हिस्सा होंगे.  

HIGHLIGHTS

  • दीपक चाहर चोट की वजह से टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे
  • दीपक चाहर के टीम इंडिया से जुड़ने पर टीम की गेंदबाजी मजबूत हो जाएगी
  • चाहरतकरीबन चार महीने मैदान से बाहर रहने के बाद जिंबाब्वे के खिलाफ टीम इंडिया में वापसी करने वाले हैं
Deepak Chahar good news t20-world-cup-2022 Deepak Chahar team india Asia cup 2022 deepak-chahar India sqaud Rohit Sharma Team India
Advertisment