logo-image

T20 World Cup 2022: जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को लेकर रोहित शर्मा ने कही दिल छूने वाली बात

टीम इंडिया (Team India) मिशन टी20 वर्ल्ड के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे (Australia Tour) पर है. टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) पीठ में चोट के कारण टीम से बाहर हो गए थे.

Updated on: 15 Oct 2022, 12:03 PM

नई दिल्ली:

T20 World Cup 2022 Rohit Sharma: टीम इंडिया (Team India) मिशन टी20 वर्ल्ड के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे (Australia Tour) पर है. टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) पीठ में चोट के कारण टीम से बाहर हो गए थे. बुमराह का चोटिल होना टीम इंडिया के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है. लेकिन राहत देने वाली खबर यह है कि उनकी जगह मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को टीम में शामिल किया गया है और वह ऑस्ट्रेलिया में टीम के साथ जुड़ गए हैं. मोहम्मद शमी के पास बड़े मैचों का अनुभव है. ऐसे में वह टीम की जीत में योगदान दे सकते हैं. 

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में जसप्रीत बुमराह और शमी को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दिया. उन्होंने बुमराह की लेकर दिल छूने वाली कही है. उन्होंने कहा, 'बुमराह एक क्वालिटी गेंदबाज हैं. दुर्भाग्य से कोई चोटिल होता है, इसमें कुछ नहीं कर सकते. उनकी चोट को लेकर काफी स्पेशलिस्ट से बात की, लेकिन वहां से कोई अच्छा रिस्पॉन्स नहीं आया. वर्ल्ड कप जरूरी है, लेकिन उनका करियर हमारे लिए ज्यादा जरूरी है. अभी वह 27-28 साल के ही हैं. भविष्य में उनके आगे लंबा करियर है. हम ऐसे रिस्क नहीं ले सकते. स्पेशलिस्ट ने भी यही सुझाव दिया. वह आगे टीम के लिए कई मैच जिताएंगे. उनकी कमी जरूर खलेगी.' 

यह भी पढ़ें: Babar Azam Birthday: स्पेशल है बाबर आजम का 28वां बर्थडे, 15 देशों के कप्तान के साथ किया सेलिब्रेट

रोहित ने शमी को लेकर कहा, 'देखिए चोट खेल का ही हिस्सा है. इसको लेकर कुछ नहीं किया जा सकता है. आप इतने मैच खेलेंगे, तो चोटिल होंगे ही. शमी को दो हफ्ते पहले कोविड पॉजिटिव हुए थे. अपने फॉर्म में बैठे थे. वह एनसीए से ठीक होकर ब्रिस्बेन पहुंचे हैं. वह टीम इंडिया के साथ प्रैक्टिस करेंगे. उनका कोविड के बाद रिकवरी अच्छी रही है. उन्होंने पूरी इंटेसिटी के साथ तीन-चार बॉलिंग सेशन किए हैं

रोहित ने मैचों को लेकर रहा, 'आपके पास यही होता है कि जितने खिलाड़ी टीम में मौजूद हैं, उनसे उनका बेस्ट परफॉर्मेंस लिया जाए. इसके अलावा आप कुछ नहीं कर सकते. 23 तारीख को होने वाले मैच (पाकिस्तान मैच) से पहले जो भी लड़के खेलने वाले हैं, उन्हें तैयार रहने के लिए कहा गया है.  आपके पास यही सही तरीका होता है कि मौजूदा खिलाड़ियों को तैयार रहने के लिए कह दिया जाए.' 

टूर्नामेंट का सबसे बड़ा हाईवोल्टेज वाला मुकाबला 23 अक्टूबर को मेलबर्न में होगा जब भारत और पाकिस्तान (Pakistan) की टीम एक दूसरे से भिड़ेगी. पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली टीम इंडिया उसका हिसाब बराबर करना चाहेगी.