CAN vs IRE : कनाडा ने आयरलैंड को ग्रुप-ए के मुकाबले में 12 रनों से हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपनी पहली जीत हासिल कर ली है. कनाडा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 137 रन बनाए थे. जवाब में आयरलैंड की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 125 रन ही बना सकी. आयरलैंड के लिए खराब शुरुआत के बाद जॉर्ज डॉकरेल और मार्क एडायर ने सातवें विकेट के लिए 62 रनों की साझेदारी की, लेकिन अंत में इनकी कोशिश बेकार गई और कनाडा ने उलटफेर करते हुए आयरलैंड को हरा दिया.
आयरलैंड को आखिरी ओवर में 17 रनों की जरूरत थी और कनाडा के लिए गॉर्डन गेंदबाजी के लिए आए. गॉर्डन ने दूसरी ही गेंद पर शानदार फॉर्म में चल रहे एडायर को पवेलियन का रास्ता दिखाया और सिर्फ 4 रन दिए. आयरलैंड की इस टी20 वर्ल्ड कप में यह दूसरी हार है. इससे पहले भारत के खिलाफ आयरलैंड को हार का सामना करना पड़ा था. वहीं दूसरी ओर कनाडा की टीम के दो मैचों में एक जीत और एक हार के साथ दो अंक हो गए हैं.
यह भी पढ़ें: IND vs PAK : भारत-पाकिस्तान मैच के लिए बदली जाएगी न्यूयॉर्क की पिच, ICC ने भी जताई हैरानी
ऐसी रही कनाडा की पारी
आयरलैंड के कप्तान पॉल स्टर्लिंग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी कनाडा की शुरुआत अच्छी नहीं रही. कनाडा के खिलाड़ी लगातार विकेट गंवाते रहे, लेकिन निकोलस और श्रेयस ने पांचवें विकेट के लिए 75 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी कर टीम को 20 ओवर में 7 विकेट पर 137 रन के स्कोर तक पहुंचाया. कनाडा की ओर से निकोलस 35 गेंदों पर तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से 49 रन बनाकर आउट हुए, जबकि श्रेयस ने 36 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 37 रन बनाए. आयरलैंड के लिए क्रेग यंग और बैरी मैकार्थी ने सबसे ज्यादा 2-2 विकेट लिए.
Source : Sports Desk