/newsnation/media/post_attachments/images/2024/05/31/team-india-97.jpg)
Brian Lara( Photo Credit : Social Media)
Brian Lara : टी20 वर्ल्ड कप 2024 शुरू होने में अब 48 घंटे से भी कम समय बचा है. एक बार फिर रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम को टूर्नामेंट जीतने का फेवरेट माना जा रहा है. अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में आईसीसी इवेंट होना है, जिसमें 20 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं. इस मेगा इवेंट से पहले पूर्व कैरेबियाई दिग्गज ब्रायन लारा ने भारतीय टीम को चेतावनी दे डाली है. आइए आपको बताते हैं लारा ने टीम इंडिया को लेकर क्या-क्या कहा...
ब्रायन लारा ने क्या कहा?
वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा (Brian Lara) ने अपकमिंग टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के शुरू होने से पहले टीम इंडिया को चेतावनी दे डाली है. उनका कहना है कि किसी टीम में कितने बडे़ खिलाड़ी हैं ये मायने नहीं रखता बल्कि मायने ये रखता है कि उनकी स्ट्रैटजी कैसी है. लारा ने कहा, "इस बात में कोई शक नहीं है कि रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया में बड़े-बड़े खिलाड़ी भरे हुए हैं, लेकिन क्या टी20 वर्ल्ड कप में इसका फायदा मिलेगा? भले ही भारतीय टीम में बड़े-बड़े नाम हो, लेकिन वर्ल्ड कप जीतने के लिए सही और सटीक स्ट्रैटजी का होना बहुत जरूरी है. यदि ऐसा हुआ, तो भारतीय टीम 10 सालों से आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीतने के सूखे को खत्म कर सकती है.
"वनडे वर्ल्ड कप हो या टी20 वर्ल्ड कप... भारत के खिलाड़ी बेहतरीन लय में नजर आते हैं, लेकिन आखिरी वक्त में भारतीय टीम गलती कर बैठती है. इसलिए इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है कि आपकी टीम में कितने सुपरस्टार हैं, बस मतलब इस बात से पड़ता है कि आप वर्ल्ड कप जीतने कैसे जा रहे हैं? आपकी स्ट्रैटजी क्या है... मुझे भरोसा है कि भारतीय टीम के कोच खिलाड़ियों को साथ लाने में कामयाब होंगे और टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप जीतने में कामयाब होगी."
कहां देख सकते हैं भारत बनाम बांग्लादेश वॉर्म अप मैच?
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के सभी मुकाबले स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखने को मिलेंगे. ऐसे में 1 जून को भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाला मैच भी आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं. इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर उपलब्ध होगी.
ये भी पढ़ें : IND vs BAN Pitch Report : बल्लेबाज या गेंदबाज, जानें कैसा रहेगा न्यूयॉर्क की पिच का मिजाज? यहां मिलेगी डीटेल्स...
Source : Sports Desk