Advertisment

T20 World Cup: भारतीय टीम में बड़ा बदलाव, दो खिलाड़ी इधर से उधर

बीसीसीआई (BCCI) ने टीम में बड़ा बदला किया है. 15 सदस्यीय टीम में अक्षर पटेल (Axar Patel) की जगह शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को शामिल किया गया है.

author-image
Satyam Dubey
एडिट
New Update
team india

team india ( Photo Credit : NewsNation)

Advertisment

T20 World Cup के लिए बीसीसीआई (BCCI) ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया था. लेकिन अब बीसीसीआई ने टीम में बड़ा बदला किया है. 15 सदस्यीय टीम में अक्षर पटेल (Axar Patel) की जगह शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को शामिल मुख्य टीम में किया गया है. इस बात की जानकारी बीसीसीआई ने प्रेस रिलीज जारी करके दी. टीम में मुख्य खिलाड़ी के तौर पर शामिल अक्षर पटेल अब स्टैंड बाई खिलाड़ियों की लिस्ट में शुमार हो गये हैं. शार्दुल ठाकुर ने आईपीएल के इस सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है. जिसको देखते हुए बीसीसीआई ने बड़ा फैसला लिया है. 

शार्दुल ठाकुर ने आईपीएल के इस सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है. इस सीजन में खेले 15 मैचों में 5 रन देकर 18 विकेट झटके हैं. उनके आईपीएल करियर की बात करें तो शार्दुल ठाकुर ने 60 मैचों में 64 विकेट अपने नाम किएं हैं. उनके बेस्ट प्रदर्शन की बात करें तो ठाकुर ने 19 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किया है. ठाकुर बल्लेबाजी भी कर लेते हैं. आईपीएल में उनको ज्यादा मौका नहीं मिलता. आईपीएल में उन्होने 53 रन बनाया है. चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलते हुए ठाकुर ने धोनी के मार्ग दर्शन में उन्होने शानदार प्रदर्शन किया है. 

ICC T20 World Cup, India Squad: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), लोकेश रहुल, सूर्य कुमार यादव, रिषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी. 

स्टैंडबाई खिलाड़ी: श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल और दीपक चाहर

Source : Sports Desk

ICC axar patel change team india Shardul Thakur bcci t20-world-cup-2021
Advertisment
Advertisment
Advertisment