/newsnation/media/post_attachments/images/2024/07/07/jay-shah-29.jpg)
Jay Shah On T20 World Cup 2024( Photo Credit : Social Media)
Jay Shah On T20 World Cup 2024: 17 साल बाद टीम इंडिया ने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में खिताबी जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ही 11 सालों से चला आ रहा आईसीसी ट्रॉफी का सूखा भी खत्म हो गया. क्रिकेट एक टीम गेम है, तो जाहिर तौर पर इस टूर्नामेंट को जिताने में कई खिलाड़ियों का बड़ा योगदान रहा. अब बीसीसीआई सचिव जय शाह ने एक स्टेटमेंट जारी किया है, जिसमें उन्होंने फाइनल मैच के आखिरी 5 ओवर के बारे में बात की है. उनका कहना है कि आखिरी 5 ओवर में ही मैच बदला...
फाइनल मैच में पलटा था मैच
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मैच किसी रोलर-कोस्टर से कम नहीं था. फाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 176 रनों का लक्ष्य तय किया था. जवाब में अफ्रीकी टीम ने तेज शुरुआत की और एक वक्त ऐसा आ गया था कि भारत के हाथ से मैच फिसल रहा था. लेकिन आखिरी 5 ओवर में मैच पलटा और भारत ने खिताबी जीत दर्ज की.
जसप्रीत बुमराह ने एक कसे हुए 18वें ओवर से भारत की वापसी कराई थी. वहीं, सूर्यकुमार यादव ने आखिरी ओवर में जिस तरह से डेविड मिलर का हैरतअंगेज कैच लपका वह शानदार रहा. आखिरी ओवर हार्दिक पांड्या फेंकने आए, जिन्होंने सफलतापूर्वक 16 रनों का बचाव किया और भारत को चैंपियन बनाने में भूमिका निभाई. ऐसे में फाइनल मैच में जीत के हीरो कई खिलाड़ी रहे.
जय शाह ने किसे दिया क्रेडिट?
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने टीम इंडिया की खिताबी जीत का श्रेय फाइनल मैच के आखिरी 5 ओवर को दिया है. जय शाह ने कहा, "टीम इंडिया को इस ऐतिहासिक जीत के लिए बहुत-बहुत बधाई. इस जीत को मैं कोच राहुल द्रविड़, कैप्टन रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा को डेडिकेट करना चाहता हूं. बीते एक साल में ये हमारा तीसरा फाइनल था. जून 2023 में हम WTC फाइनल में हारे, नवंबर 2023 में 10 जीत के बाद हमने दिल जीते, मगर हम कप नहीं जीत पाए."
"मैंने राजकोट में बोला था कि जून 2024 में हम दिल भी जीतेंगे, कप भी जीतेंगे और भारत का झंडा गाड़ेंगे और हमारे कप्तान ने झंडा गाड़ दिया. इस बड़ी जीत में आखिरी के 5 ओवर का बहुत बड़ा योगदान था. इस योगदान के लिए मैं सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और हार्दिक पांड्या का बहुत-बहुत धन्यवाद करना चाहता हूं."
ये भी पढ़ें : विंबलडन जीतने वाले 1 खिलाड़ी को मिलती है इतनी ज्यादा प्राइज मनी, जितनी ICC पूरी टीम को भी नहीं दे पाई
Source : Sports Desk