T20 World Cup चैंपियन बनने की खुशी में BCCI ने प्राइज मनी का किया ऐलान, टीम को मिलेंगे 125 करोड़

T20 World Cup 2024 : BCCI ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया की शानदार जीत के बाद अब प्राइज मनी का ऐलान कर दिया है. प्राइज मनी ICC के कुल प्राइज मनी से 36 करोड़ ज्यादा है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Team India Prize Money BCCI Announce 125 crore

टी20 वर्ल्ड क चैंपियन बनने की खुशी में BCCI ने प्राइज मनी का किया ऐलान( Photo Credit : Twitter)

BCCI Announce 125 crore prize money : रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता है. टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराकर भारत ने दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप के खिताब पर कब्जा जमाया है. वहीं अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम के इस शानदार प्रदर्शन के बाद प्राइज मनी का भी ऐलान कर दिया है, जिसमें खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के लिए 125 करोड़ रुपए की प्राइज का ऐलान किया गया है. बीसीसीआई सेक्रेट्री जय शाह ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है.

Advertisment

भारतीय टीम ने किया वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन

BCCI सचिव जय शाह ने 125 करोड़ रुपए की प्राइज मनी का ऐलान करने के साथ अपने ट्वीट में लिखा कि टीम इंडिया का टी20 वर्ल्ड कप 2024 में शानदार प्रदर्शन देखने को मिला, जिसके बाद बोर्ड खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के लिए 125 करोड़ रुपए की प्राइज मनी का ऐलान करता है. टीम ने पूरे टूर्नामेंट के दौरान अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीता. मैं इस उपलब्धि के मौके पर टीम के सभी खिलाड़ियों, कोच और सपोर्ट स्टाफ को हार्दिक शुभकामनाएं देना चाहता हूं.

भारत ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत

टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बिना एक भी मैच हारे वर्ल्ड कप का खिताब जीता है. फाइनल में भारत ने साउथ अफ्रीका को धूल चटाकर खिताबी जीत दर्ज  की. भारत पहला देश बन गया है जो लगातार 8 मैच जीतकर टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया है. टीम इंडिया से पहले ऐसा कारनामा कोई और टीम नहीं कर सकी है.

भारत ने इस फाइनल मैच में 7 विकेट पर 176 रनों का स्कोर खड़ा किया जो टी-20 वर्ल्ड कप इतिहास के फाइनल का सबसे बड़ा स्कोर है. विराट कोहली ने 76 रनों की शानदार पारी खेली. वहीं अक्षर पटेल की 47 रन और शिवम दुबे के 27 रन टीम के लिए काफी अहम साबित हुआ.

Source : Sports Desk

bcci announce team india prize money Jay Shah BCCI Announce 125 crore prize money India t20 world cup 2024 prize money prize money T20 World Cup 2024 prize money team india prize money bcci
      
Advertisment