BCCI Gift Special Jersey to PM MODI: टी 20 विश्व कप 2024 की विजेता, विश्व चैंपियन टीम इंडिया 4 जून को सुबह बारबडोस से चार्टड फ्लाइट से दिल्ली पहुँची. दिल्ली पहुँचने के बाद थोड़ी देर के लिए टीम को आईटीसी मौर्या होटल में रुकवाया गया था. इसके बाद टीम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने उनके सरकारी आवास पहुँची थी. प्रधानमंत्री ने टीम के सभी खिलाड़ियों, कोचिंग स्टाफ से मुलाकात की और देश को गौरव का पल देने के लिए उनका अभिवादन किया और शुक्रिया अदा किया. खिलाड़ियों का ब्रेकफास्ट प्रधानंमत्री के साथ ही प्रस्तावित था. इस अवसर पर भारतीय टीम ने भी पीएम को एक विशेष उपहार दिया.
बीसीसीआई ने दिया स्पेशल गिफ्ट
प्रधानमंत्री आवास पर नरेंद्र मोदी से मिलने टीम इंडिया के खिलाड़ियों के साथ साथ बीसीसीआई के अध्यक्ष रोजर बिन्नी और सचिव जय शाह भी मौजूद थे. इस यादगार मौके पर जय शाह और रोजर बिन्नी ने प्रधानमंत्री को भारतीय टीम की जर्सी भेंट की. विशेष ये था कि उस जर्सी पर नमो और नंबर 1 लिखा हुआ था. टीम इंडिया और प्रधानमंत्री दोनों के लिए ये पल विशेष था क्योंकि आखिरी मुलाकात जब हुई थी तब भारत वनडे विश्व कप 2023 का फाइनल हारा था लेकिन इस बार भारतीय टीम चैंपियन के रुप में मिली. इस मुलाकात में पीएम ने सभी खिलाड़ियों से व्यक्तिगत रुप से मुलाकात की जिसकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं.
मुबंई की सड़को पर जन सैलाब
दिल्ली में पीएम से मुलाकात के बाद भारतीय क्रिकेट टीम को मुंबई में विक्ट्री डे परेड में शामिल होना है. विक्ट्री डे परेड नरीमन प्वाइंट से शुरु होकर मरीन ड्राइव होते हुए ऐतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम में पहुँचेगी. ये खबर लिखे जाने तक विक्ट्री ड्रे परेड के रुट पर लाखों क्रिकेट फैंस जमा हो चुके हैं वहीं वानखेड़े भी फैंस से भर चुका है. 2007 में खेला गया पहला टी 20 विश्व कप जीतकर जब भारतीय टीम स्वदेश लौटी थी तो उस समय भी विक्ट्री डे परेड का आयोजन किया गया था. बता दें कि 29 जून को भारत ने साउथ अफ्रीका को हराकर टी 20 विश्व कप 2024 का खिताब जीता था.
यह भी पढ़ें- IND vs ZIM: भारत के खिलाफ टी 20 सीरीज से पहले जिंबाब्वे ने साउथ अफ्रीकी दिग्गज को बनाया कोच
Source : Sports Desk