बांग्लादेश के लिए नासूर बना ICC का यह नियम, किसी भी टीम की डूबो सकता है नैया

T20 World Cup 2024 : टी20 वर्ल्ड कप 2024 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बांग्लादेश को हार का सामना करना पड़ा. बांग्लादेश की हार की वजह आईसीसी का एक नियम है.

author-image
Roshni Singh
New Update
BAN vs SA

BAN vs SA ( Photo Credit : Twitter)

BAN vs SA ICC Rule : टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 21वां मुकाबला न्यूयॉर्क के नसाउ स्टेडियम में बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया. इस मैच में आईसीसी का एक नियम बांग्लादेश का हार का कारण बन गया. यह नियम टूर्नामेंट में बाकी टीमों के लिए भी काफी घातक साबित हो सकता है. इस नियम के तहत अंपायर ने बांग्लादेश टीम को चौका नहीं दिया था. तो क्या है नियम, जो बांग्लादेश की हार का कारण बना? आइए समझते हैं. 

Advertisment

क्या है मामला?

न्यूयॉर्क में साउथ अफ्रीका के दिए 114 रनों का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम लक्ष्य की ओर बढ़ रही थी. बांग्लादेश की पारी के 17वें ओवर की दूसरी गेंद पर महमदुल्लाह ने फ्लिक करने की कोशिश की, लेकिन गेंद उनके पैड से लगकर फाइन लेग की बाउंड्री के पार चली गई. तभी गेंदबाजी कर रहे ओटनील बार्टमैन ने LBW अपील कर दी और मैदानी अंपायर ने भी उंगली उठाकर बल्लेबाज को आउट करार कर दिया, जिसके बाद महमुदुल्लाह ने DRS लिया और फिर थर्ड अंपायर ने उन्हें नॉटआउ दे दिया.

इस हिसाब से आपके मन में आ रहा होगा कि नॉटआउट होने के बाद बांग्लादेश को लेग बाई का 4 रन मिलना चाहिए था, लेकिन ICC नियम के चलते ऐसा नहीं हुआ. नियम के मुताबिक अगर अंपायर ने आउट के लिए उंगली खड़ी कर दी, तो वह गेंद डेड हो जाती है और इसपर लगी बाउंड्री या लिया गया कोई भी रन नहीं जोड़ा जाएगा. इसकी नियम की वजह से बांग्लादेश टीम को 4 रन से हार का सामना करना पड़ा.

किसी भी टीम को बर्बाद कर सकता है यह नियम 

ICC के इस नियम से किसी भी टीम को हार का सामना करना पड़ा सकता है.  मान लीजिए अगर टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच चल रहा है और टीम को आखिरी गेंद पर सिर्फ 1 या 2 रन चाहिए हैं, लेकिन अगर गेंद पैड पर लगती है और खिलाड़ी भागकर दो रन भी ले लेता है, लेकिन फील्डिंग टीम ने उसी दौरान अपील कर दी और फील्ड अंपायर ने आउट करार दे दिया, लेकिन खिलाड़ी अगर रिव्यू लेने के बाद बच जाता है तो भी टीम को कोई फायदा नहीं होगा, क्योंकि नियम के मुताबिक बल्लेबाज इस गेंद पर बनाए गए कोई भी रन नहीं जुड़ेंगे और दूसरी टीम जीत जाएगी. 

Source : Sports Desk

आईसीसी नियम T20 WORLD CUP 2024 New York pitch SA vs BAN ICC Rules t20 world cup 2024 news in hindi cricket news in hindi sports news in hindi SA vs BAN Umpiring Dispute टी20 वर्ल्ड कप 2024
      
Advertisment