T20 World Cup 2024 : क्रिकेट के मैदान पर कई बार कुछ ऐसा हो जाता है, जिसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता. अब टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में ऑस्ट्रेलिया और ओमान के बीच खेले गए मुकाबले में भी कुछ ऐसा हुआ है, जिसने फैंस को गली क्रिकेट की याद दिला दी है. ओमान की पारी के दौरान बल्लेबाज ने शॉट खेला और गेंद बाउंड्री पार जाकर खो गई. फिर एडम जम्पा ने एड़ी चोटी का जोर लगाकर उस गेंद को आखिरकार ढूंढ निकाला. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
बॉल ढूंढने में एडम जम्पा को याद आई नानी
वर्ल्ड कप 2024 का 10वां मैच बारबाडोस में ऑस्ट्रेलिया और ओमान के बीच खेला गया. इस मैच के दौरान एक गली क्रिकेट वाला सीन देखने को मिला. जैसे गली क्रिकेट खेलते वक्त अक्सर इधर-उधर चली जाती है और फिर खिलाड़ी उसे ढूंढ़ते हैं, ठीक वैसा ही आज के मैच में भी हुआ. ओमान की पारी के 9वें ओवर में नाथन एलिस ने अच्छी गेंद फेंकी, लेकिन बल्ले का किनारा लगकर गेंद स्लिप से निकल गई और बाउंड्री के पास लगे एड बोर्ड्स के अंदर चली गई.
बाउंड्री पास फील्डिंग कर रहे एडम जंपा गेंद को लेने गए, लेकिन उन्हें गेंद मिली ही नहीं...जिसके चलते मैच को कुछ देर तक रोका गया. थोड़ी देर तक जब गेंद नहीं मिली तो कंगारू टीम और फैंस सभी हैरान रह गए. नाथन एलिस गेंद का इंतजार करते-करते परेशान हो गए. वहीं विकेटकीपर मैथ्यू वेड जम्पा को परेशान देखकर उनकी मदद के लिए चले गए. हालांकि हेड बाउंड्री के पास पहुंचे ही थे कि जम्पा ने बॉल खोज निकाली और मैच फिर से शुरू हुआ. इस पूरे वाक्ये का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
ऑस्ट्रेलिया ने जीता मैच
ओमान के साथ खेले गए अपने पहले टी-20 वर्ल्ड कप 2204 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने 165 रनों का लक्ष्य तय किया. ऑस्ट्रेलिया के लिए डेविड वॉर्नर ने 56 रनों की अहम पारी खेली. मैथ्यू हेड 12, मिचेल मार्श 14 पर आुट हुए. वहीं, मार्कस स्टोइनिस ने 36 गेंदों पर 67 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलकर अपनी टीम को 164/5 के स्कोर तक पहुंचाया. जवाब में ओमान की टीम 125 के स्कोर पर ही सिमट गई. ओमान के खिलाड़ियों ने पूरी कोशिश की, लेकिन वह 20 ओवर में 125 रन के स्कोर तक ही पहुंच सके, जिसमें एक भी बल्लेबाज अर्धशतक तक भी नहीं पहुंच सका.
ये भी पढ़ें : Virat Kohli : पाकिस्तान के सामने 'खतरनाक' हो जाते हैं विराट कोहली, आंकड़ें देख खुश हो जाएंगे इंडियन फैंस
Source :Sports Desk