'मैंने कप्तानी छोड़ी...', बाबर आजम ने बताया कब तक रहेंगे अब कप्तान, खोलकर रख दिया कच्चा-चिट्ठा

Babar Azam On His Captaincy : पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने पहली बार अपनी कप्तानी छोड़ने की वजह के बारे में बताया है. साथ ही ये भी बताया कि अब वह कब तक कप्तान रहेंगे...

author-image
Sonam Gupta
New Update
Babar Azam On His Captaincy

Babar Azam On His Captaincy( Photo Credit : Social Media)

Babar Azam On His Captaincy : टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का सफर खत्म हो चुका है. आखिरी लीग मैच में पाकिस्तान ने आयरलैंड को हराया और इसी के साथ वह टी-20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर हो गए. बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान को इस टूर्नामेंट में पहले अमेरिका और फिर भारत के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा. ऐसे में अब एक बार फिर क्रिकेट के गलियारों में चर्चा हो रही है कि पीसीबी बाबर से कप्तानी छीन सकती है. वहीं, आयरलैंड के खिलाफ आखिरी मैच जीतने के बाद बाबर आजम ने अपने कप्तानी छोड़ने के बारे में बात की और अपने भविष्य के बारे में भी बताया...

Advertisment

क्या बोले बाबर आजम?

बाबर आजम ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था. इसका ऐलान खुद उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए किया था. लेकिन, टी-20 वर्ल्ड कप से पहले पीसीबी ने बड़ा फैसला लिया और एक बार फिर टीम की कप्तानी बाबर के हाथों में सौंप दी. मगर, इसका कुछ खास फायदा नहीं हुआ, क्योंकि बाबर अपनी टीम को सुपर-8 तक भी नहीं ले जा पाए.

ऐसे में बाबर ने अपनी कैप्टेंसी पर चल रही चर्चा पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'जहां तक मेरी कैप्टेंसी का सवाल है, तो मैंने पहले ही छोड़ी थी, क्योंकि मुझे लगा था कि मुझे अब नहीं करनी चाहिए. तब मैंने खुद इसके बारे में बताया था. फिर जब PCB ने फैसला किया. अभी हम जब वापस जाएंगे और जो भी यहां हुआ है उसपर बात करेंगे. फिर जब कप्तानी छोड़नी होगी, तो मैं ऐसे ही खुलेआम ही सबको बताउंगा. आप लोग चिंता ना करें, जो भी होगा सामने होगा. हालांकि, अभी तक मैंने इस बारे में कुछ सोचा नहीं है, जो भी फैसला होगा PCB लेगी.'

खराब प्रदर्शन के बाद बाहर हुई पाकिस्तान

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का प्रदर्शन बहुत ही निराशाजनक रहा. टीम को लीग स्टेज में 4 मैच खेलने थे, जिसमें से शुरुआती 2 मैचों में करारी हार का सामना करना पड़ा. पहले अमेरिका ने पाकिस्तान को सुपर ओवर में मात दी. फिर भारत के साथ खेले गए मैच में पाक 120 रन का स्कर भी चेज नहीं कर पाई और मैच हार गई. फिर, आखिरी 2 मैच जीतकर भी ये टीम सुपर-8 में नहीं पहुंच सकी.

ये भी पढ़ें : T20 World Cup 2024 : सुपर-8 से सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए कितने मैच जीतने होंगे जरूरी? यहां समझें पूरा समीकरण

Source : Sports Desk

T20 WORLD CUP 2024 PAKISTAN CRICKET TEAM Pakistan Out of T20 World Cup 2024 Babar azam Pakistan Team Captain Babar Azam On His Captaincy babar azam statement
      
Advertisment