/newsnation/media/post_attachments/images/2024/05/01/australia-squad-21.jpg)
australia squad( Photo Credit : social media)
Australia Squad For T20 World Cup 2024: ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार को 1-29 जून तक अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. ऑस्ट्रेलिया टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाड के कप्तान मिच मार्श (Mitch Marsh) को बनाया गया है, जबकि 2014 के बाद पहली बार स्टीव स्मिथ (Steve Smith) को विश्व कप टीम से बाहर रखा गया है. बता दें कि, ऑस्ट्रेलिया टीम के ऐलान के बाद कप्तान मिच मार्श का हालिया स्टेटमेंट सामने आया है, उन्होंने कहा कि, "हमें हाल के दिनों में कुछ मजबूत सफलता मिली है और मुझे उम्मीद है कि यह एक वाइड ओपर टूर्नामेंट की तरह जारी रहेगा."
गौरतलब है कि, लगभग 18 महीने तक टी20आई सर्किट से अनुपस्थित रहने के बावजूद एश्टन एगर और कैमरून ग्रीन को चुना गया है. डेथ ओवर स्पेशलिस्ट नाथन एलिस टीम में मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस और जोश हेज़लवुड की तेज गेंदबाजी तिकड़ी में शामिल होंगे.
मैथ्यू वेड को जोश इंगलिस के साथ दो विकेटकीपर के रूप में चुना गया है. ऑस्ट्रेलियाई टीम के मई के अंत में कैरेबियन पहुंचने की उम्मीद है. टीम ओमान के खिलाफ अपनी विश्व कप यात्रा शुरू करेगी, उसके बाद इंग्लैंड, नामीबिया और स्कॉटलैंड का दौरा करेगी.
Introducing our 15-player squad for the ICC Men’s T20 World Cup to head to the West Indies - led by our new full-time T20 skipper, Mitch Marsh 👊
Congratulations to those selected 👏#T20WorldCuppic.twitter.com/vETFIGPQL6
— Cricket Australia (@CricketAus) May 1, 2024
टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम
मिचेल मार्श (कप्तान), पैट कमिंस, एस्टन एगर, टिम डेविड, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेज़लवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, डेविड वार्नर और एडम ज़म्पा.
Source : News Nation Bureau