'बीवियों पर ही ध्यान रहता है...' पाकिस्तानी क्रिकेटर्स के बदहाल प्रदर्शन पर आया बड़ा बयान

T20 World Cup 2024 : पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर अति उज जमान ने पाक खिलाड़ियों को लेकर बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है कि खिलाड़ी अपनी पत्नियों को लेकर जाते हैं, इसलिए उनका ध्यान उन्हीं पर लगा रहता है और वह क्रिकेट पर फोकस नहीं कर पाते.

author-image
Sonam Gupta
New Update
pakistan cricket team

T20 World Cup 2024( Photo Credit : Social Media)

T20 World Cup 2024 : टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान की टीम सुपर-8 में पहुंचे बिना ही बाहर हो गई. बाबर आजम की कप्तानी वाली पाक टीम का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा, जिससे खुद उनके फैंस और पूर्व क्रिकेटर नाराज हैं. एक के बाद एक पूर्व पाक खिलाड़ी अपने बयानों से सभी को चौका रहे हैं. अब इस बीच पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर अति उज जमान ने तो खिलाड़ियों के पत्नियों के टूर पर जाने की बात पर बखेड़ा खड़ा कर दिया है...

Advertisment

क्या बोले अति उज जमान?

पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर अति उज जमान ने पाक खिलाड़ियों को लेकर बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है कि खिलाड़ी अपनी पत्नियों को लेकर जाते हैं, इसलिए उनका ध्यान उन्हीं पर लगा रहता है और वह क्रिकेट पर फोकस नहीं कर पाते. अति उज जमान के वायरल वीडियो में वह कह रहे हैं कि, 'आपने इतना ड्रामा किया हुआ है, हमारे जमाने में सिर्फ एक कोच हुआ करता था. साथ में मैनेजर हुआ करता था. बस टीम चलती थी. आपने पूरी टीम खड़ी कर दी है. 17 ऑफिशियल हैं 17 प्लेयर हैं. इतना ही नहीं सुनने में आया है कि 60 कमरे बुक कराए हुए थे. यार यह कोई मजाक है क्या. '

साथ ही पूर्व क्रिकेटर ने ये भी कहा कि, 'आप क्या वहां पर क्रिकेट खेलने गए हैं या हॉलीडे मनाने गए हैं. आप अपने परिवार को परमिशन क्यों देते हैं इतने बड़े इवेंट में साथ जाने की? ठीक है छोटी सीरीज में समझ में आता है. बेगम, जान नहीं छोड़ती. आपने एक आदत बना दी है. बेगमों को साथ लेकर घूमने की आदत है. लोग वही करते हैं. शाम को जाते हैं उनका क्रिकेट से फोकस हट जाता है. परिवार, बीवी और बच्चों पर फोकस रहता है.'

मचा हुआ है पाक क्रिकेट में बवाल

वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में भी बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तानी टीम अगले दौर तक नहीं पहुंच पाई. पाक को ना केवल भारत के हाथों हार का सामना करना पड़ा बल्कि वह अमेरिका से सुपर ओवर में हार गई, जो वाकई इस टीम के लिए काफी शर्मनाक बात रही. इसके बाद से ही एक बार फिर पाकिस्तान क्रिकेट में बवाल मच गया है. कई पूर्व क्रिकेटर्स बाबर से कप्तानी छीनने की बात कर रहे हैं, जबकि कई उनके सपोर्ट में हैं.

Source : Sports Desk

T20 WORLD CUP 2024 PAKISTAN CRICKET TEAM Babar azam cricket news in hindi sports news in hindi Ati-uz-Zaman On Pak Team Ati-uz-Zaman
      
Advertisment