IND vs USA : अर्शदीप सिंह का बड़ा कीर्तिमान, टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय गेंदबाज

IND vs USA : टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने अमेरिका के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप के मैच में इतिहास रच दिया है. उन्होंने एक ऐसा रिकॉर्ड बनाना जो आज तक किसी भी भारतीय गेंदबाज ने नहीं बनाया है.

IND vs USA : टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने अमेरिका के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप के मैच में इतिहास रच दिया है. उन्होंने एक ऐसा रिकॉर्ड बनाना जो आज तक किसी भी भारतीय गेंदबाज ने नहीं बनाया है.

author-image
Roshni Singh
New Update
T20 World Cup records

Team India( Photo Credit : Twitter)

IND vs USA : भारत और यूएसए के बीच टी20 वर्ल्ड कप का मुकाबला न्यूयॉर्क में खेला जा रहा है. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला जो अबतक सही साबित हुआ है. टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज अर्शदीप सिंह पहले ही ओवर में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. अर्शदीप सिंह ऐसा कारनामा करने वाले भारत के पहले गेंदबाज बन गए हैं. अर्शदीप सिंह की गेंदबाजी का तोड़ अमेरिका के किसी भी बल्लेबाज के सामने नजर नहीं आ रहा है.

Advertisment

अर्शदीप सिंह का बड़ा रिकॉर्ड

टीम इंडिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने अमेरिका की पारी के पहले ओवर की पहली ही गेंद पर शायन जहांगीर को आउट किया. शायन जहांगीर बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. अर्शदीप ने उन्हें LBW आउट किया. इसी के साथ अर्शदीप टी20 वर्ल्ड कप में मैच की पहली गेंद पर विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. इससे पहले किसी भी भारतीय गेंदबाज ने यह कमाल नहीं किया था. वहीं अर्शदीप से से पहले दुनिया के सिर्फ तीन ही खिलाड़ी ये कारनामा कर सके थे. अब अर्शदीप ऐसा करने वाले चौथे गेंदबाज बन गए हैं.

टी20 वर्ल्ड कप की पहली गेंद पर विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट

मशरफे मुर्तजा बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान, 2014

शापूर जादरान अफगानिस्तान बनाम हॉन्ग कॉन्ग, 2014

रुबेन ट्रम्पलमैन नामीबिया बनाम स्कॉटलैंड, 2021

रुबेन ट्रम्पलमैन नामीबिया बनाम ओमान, 2024

अर्शदीप सिंह भारत बनाम अमेरिका, 2024

इस खास लिस्ट में भी हुए शामिल

अर्शदीप सिंह ने पहले ओवर में अमेरिका के 2 खिलाड़ियों को चलता किया. पहली गेंद पर शायन जहांगीर का विकेट लेने के बाद अर्शदीप सिंह ने इस ओवर की आखिरी गेंद पर एंड्रीस गौस पवेलियन का रास्ता दिखाया. अर्शदीप सिंह टी20 वर्ल्ड कप के पहले ही ओवर में 2 विकेट लेने वाले दुनिया के तीसरे खिलाड़ी बने हैं. इससे पहले सिर्फ रुबेन ट्रम्पलमैन ने ओमान और फजलहक फारुकी ने युगांडा के खिलाफ ये कारनाम किया था.

Source : Sports Desk

T20 WORLD CUP 2024 Arshdeep Singh Indian Cricket team T20 World Cup Records T20 World Cup Record IND vs USA India vs America IND vs USA Live IND vs USA T20 World Cup 2024 भारत बनाम अमेरिका arshdeep singh wicket
      
Advertisment