/newsnation/media/post_attachments/images/2024/06/04/afg-vs-uga-73.jpg)
afg vs uga( Photo Credit : Social Media)
AFG vs UGA : टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का 5वां मुकाबला अफगानिस्तान क्रिकेट टीम और युगांडा के बीच खेला गया. इस मैच में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने 125 रनों की बड़ी जीत हासिल करके टूर्नामेंट की शुरुआत की है. जहां, पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने 184 रनों का लक्ष्य दिया था. जवाब में युगांडा की टीम 58 रनों पर ही ऑलआउट हो गई. नतीजन, अफगान टीम ने एक बड़ी जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज किया.
अफगानिस्तान ने 125 रन से जीता मैच
बेहतरीन बल्लेबाजी के बाद अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी की और पूरी युगांडा की टीम को 58 के स्कोर पर ही समेट दिया. युगांडा के सिर्फ 2 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छू पाए, बाकी के 8 खिलाड़ी तो सिंगल डिजिट स्कोर पर ही विकेट गंवा बैठे. फजलहक फारुकी ने 5, नवीन उल हक और राशिद खान ने 2-2, मुजीब उर रहमान ने 1 विकेट अपने नाम किया.
A dominant display by Afghanistan as they register a 125-run win to start their #T20WorldCup 2024 👌#AFGvUGA | 📝: https://t.co/4ohmZ7ZJCApic.twitter.com/S6gPVfo2Xn
— ICC (@ICC) June 4, 2024
आपको बता दें, अपगानिस्तान ग्रुप-सी का हिस्सा हैं, जिसमें न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, युगांडा, पापुआ न्यू गिनी की टीमें शामिल हैं. ऐसे में यदि अफगानिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचना है, तो न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज जैसी बड़ी टीमों को भी हराना होगा.
अफगानिस्तान ने दिया था 184 रनों का लक्ष्य
गुयाना में अफगानिस्तान और युगांडा के बीच मुकाबला खेला गया. इसमें टॉस जीतकर युगांडा ने गेंदबाजी करने का फैसला किया. जहां, पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगान टीम ने कमाल की शुरुआत की और 183/5 रन बोर्ड पर लगा दिए.
Fabulous Farooqi 💫
The Afghanistan opening bowler takes home the @aramco POTM after he returned excellent figures of 5/9 🏅#T20WorldCup#AFGvUGApic.twitter.com/34JqOMtlGe
— ICC (@ICC) June 4, 2024
गुरबाज और इब्राहिम जादरान ने पहले विकेट के लिए 154 रनों की साझेदारी की. तभी जारदान 70(46) रन बनाकर पवेलियन लौट गए. वहीं गुरबाज ने 45 गेंदों पर 76 रन की पारी खेली. उनके अलावा, नाइजबुल्लाह 2(3), गुलबदीन नाइब 4, अजमतुल्लाह 5 के स्कोर पर आउट हुए. आखिर में मोहम्मद नबी 14 और राशिद खान 2 के स्कोर पर नाबाद लौटे. इस तरह अफगानिस्तान ने 183 रन बनाए.
ये भी पढ़ें : T20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद किस टीम के साथ सीरीज खेलेगी टीम इंडिया? यहां देखें शेड्यूल
Source(Sports Desk)