logo-image

AFGvsSL : ये हो सकती है अफगानिस्तान और श्रीलंका की स्पेशल XI, टीम में कर सकते हैं शामिल

AFGvsSL T20 World Cup 2022 : टी20 विश्व कप 2022 में आज 32वां मुकाबला अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा.

Updated on: 01 Nov 2022, 08:46 AM

नई दिल्ली:

AFGvsSL T20 World Cup 2022 : टी20 विश्व कप 2022 में आज 32वां मुकाबला अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा. दोनों ही टीमें इस मैच को जीतकर विश्व कप के सेमीफाइनल में अपनी उम्मीद बनाए रखना चाहेंगी. श्रीलंका की बात करें तो टीम इस समय अपने ग्रुप में सबसे नीचे पायदान पर मौजूद है. टीम ने तीन मुकाबले खेले हैं जिसमें एक में जीत और 2 में हार टीम को मिली है. वहीं अफगानिस्तान की बात करें तो अभी तक उसका खाता नहीं खुला है. टीम ने 3 मैच खेले हैं जिसमें 1 में हार और दो मैच रद्द हुए हैं. यानी दोनो ही टीमों के लिए ये मुकाबला करो या मरो वाला है. ऐसे में जो भी टीम आज का मुकाबला हारेगी विश्व कप के सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो जाएगी. साथ में टीम को नेट रन रेट का भी ध्यान रखना होगा, क्योंकि दोनो का रन रेट काफी कम है. आपको बताते हैं कि आज के मैच में श्रीलंका और अफगानिस्तान की तरफ से कौन से 11 खिलाड़ी आप अपनी फैंटसी 11 में रख सकते हैं. 

अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका Dream11

कीपर - कुसल मेंडिस

बल्लेबाज- भानुका राजपक्षे, इब्राहिम जादरान, पथुम निसानका

ऑलराउंडर - वानिंदु हसरंगा, धनंजय डी सिल्वा (c), मोहम्मद नबीक

गेंदबाज - महेश थीक्षाना, मुजीब-उर-रहमान, राशिद खान (vc)

श्रीलंका की प्लेइंग 11

पथुम निसानका, कुसल मेंडिस, धनंजया डी सिल्वा, चरित असलंका, दासुन शनाका, वनिन्दु हसरंगा, महेश थीक्षाना, कसुन रजिथा, लाहिरु कुमारा

अफगानिस्तान की प्लेइंग 11

गुलबदीन नायब, रहमानुल्ला गुरबाज़, इब्राहिम ज़दरान, उस्मान गनी, नजीबुल्लाह ज़दरान, मोहम्मद नबी, अज़मतुल्लाह ओमरज़ई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, फरीद अहमद, फ़ज़लहक़ फ़ारूक़ी.

टी20 विश्व कप के लिए श्रीलंका की टीम

पथुम निसानका, कुसल मेंडिस (WK), धनंजया डी सिल्वा, चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (C), वनिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, महेश थीक्षाना, लाहिरु कुमारा, कसुन रजिथा, प्रमोद मदुशन, जेफरी वेंडरसे, अशेन बंडारा फर्नांडो

टी20 विश्व कप के लिए अफगानिस्तान की टीम

रहमानुल्ला गुरबाज (WK), इब्राहिम जादरान, उस्मान गनी, नजीबुल्लाह जादरान, गुलबदीन नायब, मोहम्मद नबी (C), अजमतुल्लाह ओमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, फरीद अहमद मलिक, फजलहक फारूकी, कैस अहमद, नवीन-उल-हक, दरवेश रसूली, मोहम्मद सलीम सफी