/newsnation/media/post_attachments/images/2024/06/02/aaron-jones-69.jpg)
aaron jones chris gayle RECORD ( Photo Credit : Social Media)
Aaron Jones : टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज हो चुका है. टूर्नामेंट का पहला मैच USA और कनाडा के बीच डलास के ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम में खेला गया. इस मैच को मेजबान अमेरिका ने 7 विकेट से जीतकर कमाल की शुरुआत की है. USA के Aaron Jones शतक से चूक गए, लेकिन उनकी पारी ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है. एरोन ने अपनी पारी में 10 छक्के लगाए और इसी के साथ उनका नाम इतिहास में दर्ज हो गया है और उन्होंने यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल के बड़े रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया है.
एरोन जोन्स ने खेली आतिशी पारी
अमेरिका के स्टार बल्लेबाज एरोन जोन्स ने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में अपनी टीम की शानदार शुरुआत कराई है. जोन्स ने 40 गेंदों पर 235 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 94 रन बनाए. उन्होंने अपनी पाीर के दौरान 4 चौके और 10 छक्के लगाए. भले ही वह अपने शतक से चूक गए हो, लेकिन उनकी ये पारी सभी को याद रहने वाली है. कनाडा के खिलाफ 10 छक्के लगाने के साथ ही जोन्स ने क्रिस गेल का एक महारिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
असल में, गेल ने भारत की मेजबानी में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ11 और 2007 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 10 छक्के लगाने का कारनामा किया था. गेल के बाद जोन्स टी-20 वर्ल्ड कप में 10 या उससे अधिक छक्के लगाने वाले दूसरे क्रिकेटर बन गए हैं. जी हां, आज तक जो काम विराट कोहली, रोहित शर्मा जैसे बड़े-बड़े बल्लेबाज नहीं कर पाए, वह आज 29 साल के जोन्स ने कर दिखाया है.
अमेरिका ने की विजयी शुरुआत
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का पहला मुकाबला कनाडा और अमेरिका के बीच डलास के ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में टॉस जीतकर USA नें गेंदबाजी चुनी. नतीजन, पहले बल्लेबाजी करने उतरी कनाडा की टीम ने 195 रनों का लक्ष्य खड़ा किया. मगर, जवाब में अमेरिकी टीम ने एरोन जोन्स की बदौलत इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया और अपने टी-20 वर्ल्ड कप अभियान की विजयी शुरुआत की है.
ये भी पढ़ें : Video : सिक्योरिटी तोड़कर मैदान में घुसा भारतीय फैन, पुलिस की सख्ती देख रोहित परेशान, रोहित का रिएक्शन जीत लेगा दिल
Source : Sports Desk