/newsnation/media/post_attachments/images/2024/06/27/rohit-sharma-suryakumar-yadav-news-77.jpg)
Rohit Sharma Suryakumar Yadav( Photo Credit : Social Media)
IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाने वाला है. ये मैच गुयाना के प्रोविडेंट स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसका सभी क्रिकेट फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. भारत-इंग्लैंड के बीच हाईस्कोरिंग मैच हो सकता है, क्योंकि दोनों ही टीमों के पास विस्फोटक बल्लेबाज मौजूद हैं. मगर, इससे पहले आइए आपको भारतीय बल्लेबाजों के बारे में बताते हैं, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 फॉर्मेट में शतक लगाए हैं...
रोहित शर्मा
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है. रोहित इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 फॉर्मेट में शतक लगाने वाले पहले क्रिकेटर हैं. रोहित ने 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ ब्रिस्टल में शतक लगाया था. उन्होंने 178.57 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 56 गेंदों पर 100 रन की नाबाद पारी खेली थी. अपनी पारी में रोहित ने 11 चौके और 5 छक्के लगाए.
केएल राहुल
केएल राहुल इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल में शतक लगाने वाले दूसरे क्रिकेटर रहे. केएल ने भी 2018 में मेनचेस्टर में कमाल की पारी खेली थी. उन्होंने 187 की विस्फोटक स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 101 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली थी. अपनी पारी में केएल ने 10 चौके और 5 छक्के भी लगाए थे.
सूर्यकुमार यादव
टी-20 फॉर्मेट में इंग्लैंड के खिलाफ शतक लगाने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी का नाम है सूर्यकुमार यादव. जी हां, अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए मशहूर सूर्या ने नॉटिंघम में कमाल की सेंचुरी लगाई थी. 55 गेंदों पर सूर्या ने 117 रनों की पारी खेली थी. अपनी पारी में उन्होंने 14 चौके और 6 छक्के लगाए थे. सूर्या के बल्ले से निकली 117 रन की पारी इंग्लैंड के खिलाफ छोटे फॉर्मेट की सबसे बड़ी पारी है.
आपको बता दें, केएल राहुल भले ही टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया का हिस्सा ना हो. लेकिन, रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव इस वर्ल्ड कप में भारत का हिस्सा हैं. अब आज रात 8 बजे भारत और इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल मैच खेला जाने वाला है. ऐसे में एक बार फिर क्रिकेट फैंस सूर्यकुमार यादव और रोहित शर्मा के बल्ले से शतक की उम्मीद करेंगे.
ये भी पढ़ें : IND vs ENG Semifinal : सेमीफाइनल मैच से पहले जानिए कैसा रहेगा गुयाना का मौसम, पिच पर किसे मिलेगी मदद
Source : Sports Desk