T20 World Cup 2024: ऑटो ड्राइवर का बड़ा ऐलान, भारत टी 20 विश्व कप जीता तो 2 दिन फ्री सर्विस

T20 World Cup 2024: भारतीय क्रिकेट टीम के टी 20 विश्व कप 2024 जीतने की स्थिति में एक ऑटो ड्राइवर ने 2 दिन फ्री में ऑटो सर्विस देने की घोषणा की है.

author-image
Publive Team
New Update
Indian Cricket Team

Indian Cricket Team ( Photo Credit : Social Media )

T20 World Cup 2024: टी 20 क्रिकेट में भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है. ग्रुप स्टेज और सुपर 8 में अपने ग्रुप में टॉप पर रहते हुए भारतीय टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर चुकी है. सेमीफाइनल में भारतीय टीम का सामना इंग्लैंड से 27 जून को गुयाना में होगा. टीम इंडिया के सेमीफाइनल में पहुँचने का जश्न भारतीय क्रिकेट फैंस मना रहे हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि इस बार टीम विश्व कप जीतेगी और 11 साल से चले आ रहे आईसीसी खिताब के सूखे को खत्म करेगी. भारतीय टीम जब भी विश्व कप के सेमीफाइनल और फाइनल स्टेज में पहुँचती है तो हमें कई तरह की अनाउंसमेंट सुनने को मिलते हैं जो फैंस के होते हैं. ऐसा ही एक आकर्षक ऑफर चंडीगढ़ से आया है. 

Advertisment

2 दिन फ्री चलेगी ऑटो 

चंडीगढ़ के ऑटो ड्राइवर अनिल कुमार क्रिकेट के फैन हैं और हर क्रिकेट प्रेमी की तरह वे भी चाहते हैं कि भारतीय क्रिकेट टीम इस बार विश्व कप जीते. इसलिए उन्होंने एक बड़ा ही रोचक ऑफर दिया है. उन्होंने अपनी ऑटो पर एक पोस्टर लगवाया है. उस पर उन्होंने लिखवाया है कि अगर भारतीय क्रिकेट टीम टी 20 विश्व कप 2024 जीतने में सफल रही तो वे 2 दिन तक चंडीगढ़ में फ्री में ऑटो चलाएंगे. किसी भी सवारी से कोई पैसा नहीं लिया जाएगा. ये अनिल कुमार की क्रिकेट की प्रति दीवानगी है और उन्होंने जो पोस्टर में वादा किया है वो दिखाता है कि क्रिकेट के लिए वे कितना बड़ा दिल रखते हैं.  

2007 से जारी है इंतजार 

टी 20 विश्व कप का पहला एडिशन 2007 में साउथ अफ्रीका में खेला गया था. एमएस धोनी की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने फाइनल में पाकिस्तान को हराकर खिताब जीता था. इसके बाद से दूसरे टी 20 विश्व कप जीतने का इंतजार लगातार जारी है. भारतीय टीम 2014 टी 20 विश्व कप के फाइनल में पहुँची थी लेकिन श्रीलंका के खिलाफ हमें हार का सामना करना पड़ा था. टी 20 विश्व कप 2024 इस फॉर्मेट का 9 वां एडिशन है. वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल में मिली हार से मायूस भारतीय क्रिकेट फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इस बार खिताब उठाएगी. 

यह भी पढ़ें- Hardik Pandya: विश्व कप में दमदार प्रदर्शन का परिणाम, आईसीसी टी 20 रैंकिंग में हार्दिक पांड्या को तगड़ा फायदा

Source : Sports Desk

T20 WORLD CUP 2024 Sports News Hindi टी-20 वर्ल्ड कप 2024 Indian Cricket team Rohit Sharma Cricket News Hindi free auto service in chandigarh Team India
      
Advertisment