/newsnation/media/media_files/0Nhk6rQHZHbqOuCUrMjP.jpg)
पाकिस्तानी क्रिकेटर की शादी में दिखी अजीबोगरीब रस्म (Image- Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Pakistani cricketer Mohammad Haris wedding: पाकिस्तान के युवा और विस्फोटक बल्लेबाज मोहम्मद हारिस शादी के बंधन में बंध गए हैं. उनकी शादी में एक ऐसी रस्म देखने को मिली है जो अजीबोगरीब है. उसका वीडियो वायरल हो रहा है.
पाकिस्तानी क्रिकेटर की शादी में दिखी अजीबोगरीब रस्म (Image- Social Media)
Pakistani cricketer Mohammad Haris wedding: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज मोहम्मद हारिस फिलहाल राष्ट्रीय क्रिकेट टीम से अंदर बाहर होते रहते हैं लेकिन उनकी निजी जिंदगी में एक बड़ी अहम चीज हुई है. हारिस का निकाह हो गया है. इससे जुड़ी खबर उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर भी की है. लेकिन उनकी शादी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जो काफी अजीब है.
मोहम्मद हारिस की शादी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में ये देखा जा सकता है कि मोहम्मद हारिस को उनके रिश्तेदार और दोस्त एक खाट पर बैठाकर उपर नीचे कर रहे हैं. इस वजह से एक बार वे गिरने से बच जाते हैं. फिर उन्हें नीचे उतारा जाता है. ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है और यूजर्स इस रस्म को देखकर काफी तंज भी कस रहे हैं.
Muhammad Haris on his wedding day.
— Ahtasham Riaz (@ahtashamriaz22) October 2, 2024
His relatives doing funny pranks with him... 😂😭 #PakistanCricket pic.twitter.com/awUVe553u5
मोहम्मद हारिस को पाकिस्तान क्रिकेट का सूर्यकुमार यादव कहा जाता है. वे टीम में अपनी जगह तो नहीं बना पाए है लेकिन सिर्फ 23 साल की उम्र में शादी कर उन्होंने जिंदगी की एक नई पारी की शुरुआत कर दी है.
हारिस को बेशक राष्ट्रीय टीम में जगह नहीं मिलती लेकिन पीएसएल और या फिर घरेलू क्रिकेट में उन्हें बराबर मौके मिलते हैं. हाल ही में खेले गए चैंपियंस कप में उन्होंने द स्टैलियंस की कप्तानी की थी. उनकी कप्तानी में बाबर आजम खेले थे.
मोहम्मद हारिस ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए 2 साल पहले डेब्यू किया था. वे वनडे और टी 20 में डेब्यू कर चुके हैं जबकि टेस्ट फॉर्मेट में शुरुआत के फिलहाल वे इंतजार कर रहे हैं.
टी 20 विश्व कप 2022 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ तूफानी पारी खेल पाकिस्तान को जीत दिलाने वाले हारिस ने अबतक 6 वनडे में और 9 टी 20 खेले हैं. 6 वनडे में 30 और टी 20 में उनके नाम 126 रन हैं.
ये भी पढ़ें- Video: रोहित शर्मा के लिए पागल हुए फैंस, क्रेज देख फट जाएंगी कोहली और धोनी की आंखे, देखें वायरल वीडियो
ये भी पढ़ें- Rohit Sharma: अगले गिल, जायसवाल और बुमराह यहीं से निकलेंगे, रोहित शर्मा ने नई क्रिकेट अकादमी खोलते ही किया बड़ा ऐलान
ये भी पढ़ें- पैसा बोलता है, T20 लीग खेलने के लिए साउथ अफ्रीका के इस दिग्गज ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट ठुकराया, दिया ये बयान