/newsnation/media/media_files/cLa3rVM11NHL7ruZAQrD.jpg)
महिला एशिया कप फाइनल में श्रीलंका ने भारत को 8 विकेट से हराया (Photo- Social Media)
Women Asia cup 2024 final : श्रीलंका ने महिला एशिया कप 2024 के फाइनल में भारतीय टीम को 8 विकेट से हरा दिया है. श्रीलंका को चैंपियन बनने के लिए 166 रन की आवश्यकता थी. भारतीय गेंदबाजों को धूल चटाते हुए श्रीलंकाई टीम ने 18.4 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाकर मैच 8 विकेट से जीता. कविशा दिल्हारी ने पूजा वस्त्राकर को छक्का लगाते हुए श्रीलंका को चैंपियन बनाया.
चमारी और हर्षिता की यादगार साझेदारी
श्रीलंका को चैंपियन बनाने में कप्तान चमारी अट्टापट्टू और हर्षिता समरविक्रमा की अहम भूमिका रही. चमारी अट्टापट्टू ने 43 गेंद में 9 चौके और 2 छक्के लगाते हुए 61 रन की पारी खेली. वहीं हर्षिता ने 51 गेंद पर 6 चौके और 2 छक्के लगाते हुए नाबाद 69 रन बनाए. इन दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 87 रन की साझेदारी हुई. चमारी का विकेट गिरने के बाद कविशा दिल्हारी के साथ हर्षिता ने नाबाद 73 रन की साझेदारी कर टीम को जीत की राह तक पहुंचाया. कविशा 16 गेंद में 30 रन बनाकर नाबाद रही. 18.4 ओवर में श्रीलंका ने 2 विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाकर मैच 8 विकेट से जीता.
मंधाना ने जड़ा था अर्धशतक
भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया था लेकिन बड़ा स्कोर बनाने में सफल नहीं रही थी. टीम इंडिया के लिए स्मृति मंधाना ने सर्वाधिक 60 रन की पारी खेली थी. 47 गेंदों की पारी में उन्होंने 10 चौके लगाए. इसके अलावा जेमिमा ने 16 गेंद पर 29 और ऋचा घोष ने 14 गेंद पर 30 रन बनाए. भारत ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 165 रन बनाए थे.
ये भी पढ़ें- Manu Bhaker: पेरिस ओलंपिक 2024 में मेडल जीतने वाली मनु भाकर को राष्ट्रपति, पीएम और राहुल गांधी ने दी बधाई