Advertisment

SL vs NZ: श्रीलंका की नई रन मशीन कामिंदु मेंडिस ने रचा इतिहास, सर डॉन ब्रैडमैन की बराबरी की

Kamindu Mendis SL vs NZ: श्रीलंका की नई रन मशीन कामिंदु मेंडिस ने न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रहे दूसरे टेस्ट की पहली पारी में न सिर्फ शतक लगाया है बल्कि महान बल्लेबाज सर डॉन ब्रेडमैन के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
SL vs NZ: Sri Lanka New run machine Kamindu Mendis completes 1000 test runs in 13 innings equals Sir Don Bradman record

SL vs NZ: श्रीलंका की नई रन मशीन कामिंदु मेंडिस ने रचा इतिहास (Image- Social Media)

Advertisment

SL vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ गाले में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन श्रीलंका मजबूत स्थिति में पहुंच गई है. दिनेश चांदीमल, कामिंदु मेंडिस और कुसाल मेंडिस के शतक से श्रीलंका ने 5 विकेट पर 602 रन बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी है और कीवी टीम के दोनों ओपनर्स को आउट कर मैच में मजबूत पकड़ बना ली है. 

कामिंदु मेंडिस का विशाल शतक 

श्रीलंका की नई रन मशीन के रुप में लोकप्रिय हो रहे 25 साल के बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज कामिंदु मेंडिस (Kamindu Mendis) ने इस मैच में भी जोरदार बल्लेबाजी की. पहले दिन 52 पर नाबाद लौटे कामिंदु दूसरे दिन जब पारी की घोषणा की गई तो उस समय 250 गेंद में 16 चौके और 4 छक्के लगाते हुए 186 रन पर नाबाद थे. उन्हें दोहरा शतक लगाने का मौका नहीं दिया गया लेकिन कामिंदु ने इस पारी के दौरान एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज सर डॉन ब्रैडमैन  की बराबरी कर ली. 

श्रीलंका के लिए रचा इतिहास, ब्रैडमैन की बराबरी

कामिंदु मेंडिस ने अपनी 182 रन की पारी के दौरान टेस्ट क्रिकेट में अपने 1000 रन पूरे कर लिए. इस बल्लेबाज ने मात्र 13 वीं पारी में 1000 टेस्ट रनों का आंकड़ा पार कर लिया है. वे टेस्ट क्रिकेट में श्रीलंका के लिए सबसे तेज 1000 टेस्ट रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. मेंडिस ने सर डॉन ब्रैडमैन की बराबरी कर ली. 1930 में ब्रैडमैन ने भी सिर्फ 13 पारियों में 1000 टेस्ट रन बनाए थे. 

इन दो बल्लेबाज के नाम सबसे तेज 1000 रन

टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 1000 रन बनाने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के हरबर्ट सटक्लिफ और वेस्टइंडीज के इवर्टन विक्स के नाम है.  दोनों 12-12 पारियों में 1000 टेस्ट रन बनाए थे. सटक्लिफ ने 1925 में और विक्स 1949 में ये कारनामा किया था. 

कामिंदु मेंडिस का टेस्ट करियर

8 टेस्ट की 13 पारियों में 5 शतक और 4 अर्धशतक लगाते हुए इस कामिंदु मेंडिस ने 1008 रन बना लिए हैं. सर्वाधिक स्कोर नाबाद 182 रन है. 

ये भी पढ़ें-   IND vs BAN: मोहम्मद सिराज को गाली दे रहा था बांग्लादेशी फैन, भारतीय फैंस ने कर दी कुटाई, देखें वायरल Video

ये भी पढ़ें-   Manu Bhaker: एक करोड़ की है मनु भाकर की पिस्टल? खुद निशानेबाज ने बताई सही कीमत

ये भी पढ़ें-  Ravichandran Ashwin: रविचंद्रन अश्विन से आगे अब नहीं कोई, अनिल कुंबले को पछाड़ रच दिया इतिहास

Sl vs NZ Kamindu Mendis equals Sir Don Bradman record cricket news in hindi Kamindu Mendis
Advertisment
Advertisment
Advertisment