Advertisment

Pakistan Cricket Team: मुल्तान टेस्ट में शर्मनाक हार के बाद पीसीबी सख्त, इस दिग्गज खिलाड़ी पर गिर सकती है गाज

Pakistan Cricket Team: मुल्तान टेस्ट में शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड काफी सख्त है और टीम के एक दिग्गज खिलाड़ी पर गाज गिराने की तैयारी में है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Shan Masood may loss Pakistan test captaincy after humiliating defeat in Multan test PAK vs ENG

Pakistan Cricket Team (Image- Social Media)

Advertisment

Shan Masood may loss Pakistan test captaincy: पाकिस्तान क्रिकेट टीम को मुल्तान में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट में पारी और 47 रन से हार का सामना करना पड़ा है. पाकिस्तान के लिए ये हार बिल्कुल भी अविश्वसनिय है. इसकी वजह है कि पाकिस्तान का पहली पारी में किया गया प्रदर्शन. पाकिस्तान पहली पारी में 556 रन बनाकर भी हार गई है. इस हार के बाद टीम के कप्तान शान मसूद पर गाज गिर सकती है.

जा सकती है शान की कप्तानी

शान मसूद टेस्ट की कप्तानी मिलने के बाद बतौर बल्लेबाज औसत से बेहतर रहे हैं. मुल्तान टेस्ट की पहली पारी में भी उन्होंने 151 रन बनाए थे. लेकिन बतौर कप्तान शान बिल्कुल फ्लॉप रहे हैं. शान को ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान कप्तानी मिली थी. इस दौरे पर 3 टेस्ट खेले गए और तीनों में पाकिस्तान को हार मिली थी. इसके बाद शान की कप्तानी में पाकिस्तान को पहली बार बांग्लादेश ने टेस्ट में 2-0 से हरा दिया था और अब इंग्लैंड ने पारी से हरा दिया है. बतौर कप्तान शान सभी 6 टेस्ट मैच गंवा चुके हैं. मुल्तान टेस्ट की हार के बाद शान को कप्तानी से हटाया जा सकता है. ऐसी खबरें पाकिस्तान मीडिया में चल रही हैं. 

टीम के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड 

पाकिस्तान क्रिकेट टीम मुल्तान टेस्ट में पारी और 47 रन से मिली हार के साथ ही दुनिया की ऐसी पहली टीम बन गई है जो पहली पारी में 500 से ज्यादा रन बनाने के बाद भी पारी से हारी है. बता दें कि पाकिस्तान 1331 दिन से अपने देश में कोई टेस्ट नहीं जीती है. इस दौरान खेले 10 टेस्ट में 6 में उसे हार का सामना करना पड़ा है. WTC 2025 के फाइनल रेस से भी टीम पूरी तरह बाहर है. टीम प्वाइंट टेबल में आखिरी स्थान पर है.

मैच पर नजर 

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान 556 रन बनाए थे. पाकिस्तान के लिए पहली पारी में कप्तान शान मसूद ने 151, अब्दुल्ला शफीक ने 102 और सलमान अली आगा 104 रन बनाए थे. जो रुट के 262 और ब्रूक के 317 रन की मदद से इंग्लैंड ने पहली पारी 7 विकेट पर 823 रन बनाकर 267 रन की लीड ली थी. पाकिस्तान दूसरी पारी में 220 पर सिमट गई और मैच पारी और 47 रन से हार गई.   

ये भी पढ़ें-  Match fixing: ठीक 24 साल पहले इस क्रिकेटर पर लगा था बैन, क्रिकेट इतिहास के सफलतम कप्तानों में शुमार है नाम

ये भी पढ़ें-  IND vs NZ: तगड़ी प्लानिंग के साथ भारत आ रही न्यूजीलैंड, कप्तान ने खुद किया खुलासा, टीम इंडिया को दी चेतावनी

ये भी पढ़ें-  Harry Brook: तिहरे शतक से नहीं भरा मन, अब मुल्तान की इस खास चीज को इंग्लैंड ले जाना चाहते हैं हैरी ब्रूक

Multan Test PAKISTAN CRICKET TEAM cricket news in hindi PAK vs ENG Shan Masood
Advertisment
Advertisment
Advertisment