Shan Masood Shaheen Afridi Fight: पाकिस्तान के लिए बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा. रावलपिंडी में खेले गए पहले टेस्ट में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी. इसके बाद दूसरे टेस्ट में 6 विकेट से हराया. इस तरह बांग्लादेश टेस्ट क्रिकेट में पहली बार पाकिस्तान को हराने में कामयाब रही. वहीं, पाकिस्तान की घर में शर्मनाक हार के बाद टीम के कप्तान शान मसूद के इस्तीफे की चर्चा होने लगी. हालांकि मसूद ने इस्तीफा देने की बात से इनकार किया. इसके अलावा पाकिस्तानी कप्तान ने सोशल मीडिया पर उनके और शाहीन अफरीदी के उस वीडियो को लेकर भी बड़ा खुलासा किया जिसमें ऐसा बताया गया कि दोनों के बीच पहले टेस्ट के मैदान पर झगड़ा हुआ.
शाहीन के साथ झगड़े पर शान मसूद की आई सफाई
दरअसल, पहले टेस्ट के दौरान शान मसूद और शाहीन अफरीदी का एक वीडियो वायरल काफी हुआ था. जिसमें देखा गया था कि मसूद अफरीदी के कंधे पर हाथ रखे हुए नजर आ रहे थे, लेकिन कुछ देर बाद अफरीदी ने उनके हाथ को अपने कंधे से हटा दिया. इस वीडियो के सामने आने के बाद ऐसी बात होने लगी कि दोनों के बीच सबकुछ ठीक नहीं हैं. अब इस वीडियो पर शान मसूद की सफाई आई है.
शान मसूद ने पोस्ट मैच प्रैस कॉन्फ्रैंस में बताया कि उन्होंने अफरीदी के कंधे पर उस जगह हाथ रखा था जहां उन्हें चोट लगी थी. यही वजह है कि अफरीदी ने उनका हाथ हटाया था. पाकिस्तानी कप्तान ने कहा कि शाहीन उनसे नाराज नहीं था, बेचारे को नाहिद राणा की गेंद लगी थी और मैंने ठीक उसी जगह अपना हाथ रख दिया था.
Shaheen Shah Afridi dropped from Pakistan's XI for the 2nd Test against Bangladesh
— ICT Fan (@Delphy06) August 29, 2024
😂 Look what Shaheen Shah did to Shan Masood in the 1st test
pic.twitter.com/sPQV0jvloA
गिलेस्पी पर गुस्से की बताई सच्चाई
शान मसूद (Shan Masood) ने उस वीडियो पर भी सफाई दी जिसमें वह हेड कोच जेसन गिलेस्पी के साथ बहस करते नजर आए थे. उन्होंने बताया कि एक वीडियो आया था जिसमें बताया गया कि वह गिलेस्पी पर गुस्सा कर रहे हैं. पाकिस्तानी कप्तान ने बताया दूसरी नई गेंद को सिर्फ 8 ओवर हुए थे. लिटन दास ने छक्का मारा और गेंद बाहर चली गई. गेंद जब वापस आई तो सिर्फ 5 मिनट का फर्क था. उन्होंने जो गेंद थी तो वह उससे कई ओवर पुराना था. वो 18-19 ओवर पुरानी थी और हमारी 8 ओवर पुरानी थी. तो वह उस चीज की शिकायत गिलेस्पी से कर रहे थे.
Test captain Shan Masood addresses rumored rift with Shaheen Shah Afridi
— Thakur (@hassam_sajjad) September 3, 2024
pic.twitter.com/o50ai559rI
यह भी पढ़ें: Rajasthan Royals: कुमार संगाकारा की छुट्टी, राजस्थान रॉयल्स को मिला नया कोच