/newsnation/media/media_files/ccd4ghdgiLfqe8yk7lSJ.jpg)
नीरज चोपड़ा पर फिल्म बनती है तो उनके किरदार में कौन फिट होगा? अरशद नदीम ने लिया इस बॉलीवुड सुपरस्टार का नाम
Neeraj chopra: पेरिस ओलंपिक 2024 में नीरज चोपड़ा ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल जीता है. ओलंपिक 2024 में भारत की तरफ से सिल्वर जीतने वाले ने एकमात्र एथलिट हैं. नीरज ने टोक्यो ओलंपिक में भी गोल्ड जीता था. अब नीरज पर बायोपिक बनाए जाने के सवाल पर अरशद नदीम ने उनके किरदार के लिए एक बड़े अभिनेता का नाम लिया है.
कौन निभा सकता है नीरज का किरदार ?
नीरज चोपड़ा और अरशद नदीम भारत और पाकिस्तान से ताल्लुक रखते हैं. इसलिए इन दोनों में राइवलरी जबरदस्त है लेकिन साथ ही ये दोनों एक दूसरे के अच्छे दोस्त भी हैं. मीडिया के सामने भी ये दोनों एक दूसरे के साथ बेहद सहज नजर आते हैं. पेरिस ओलंपिक 2024 में जैवलिन के मैच के बाद इन दोनों के कई इंटरव्यू काफी सुर्खियों में रहे हैं जिसमें दोनों एक दूसरे के बारे में बात करते नजर आए हैं. इस बीच अरशद नदीम से पूछा गया कि अगर नीरज चोपड़ा पर फिल्म बनती है तो उनका किरदार कौन बेहतर तरीके से निभा सकता है. अरशद नदीम ने फिल्म अभिनेता शाहरुख खान का नाम लिया.
Question: If a Movie is made on Neeraj Chopra, then which Hero can play a perfect role in Neeraj?
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 11, 2024
Arshad Nadeem replied "Shah Rukh Khan". [JioCinema] pic.twitter.com/WIyj5gtAbs
अरशद ने बनाया विश्व रिकॉर्ड
पेरिस ओलंपिक 2024 में जैवलिन में गोल्ड जीतने वाले पाकिस्तान के अरशद नदीम ने जैवलिन इतनी दूर फेंकी की विश्व रिकॉर्ड बन गया. अरशद ने 92.97 दूर जैवलिन फेंकी. ओलंपिक इतिहास का जैवलिन थ्रो में ये विश्व रिकॉर्ड है. अरशद ने रिकॉर्ड बनाते हुए गोल्ड जीता. नीरज दूसरे स्थान पर रहे. नीरज ने 89.45 दूरी की थ्रो फेंकी थी. नीरज के करियर का ये बेस्ट थ्रो था लेकिन अरशद उनके आगे थे इसलिए नीरज को सिल्वर से संतोष करना पड़ा.
ये भी पढ़ें-Vinesh Phogat: विनेश फोगाट को सिल्वर मिलना चाहिए या नहीं, जानें इसपर क्या बोले सौरव गांगुली