/newsnation/media/media_files/2024/11/08/yED3VxbNmbgbVmLfmten.jpg)
संजू सैमसन ने डरबन में शतक जड़ रचा इतिहास (Social Media)
Sanju Samson Century T20I:संजू सैमसन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ डरबन में खेले जा रहे पहले टी20 मैच में शानदार शतक जड़ सनसनी मचा दी है. उन्होंने 47 गेंद में अपना शतक पूरा किया. इसी के साथ Sanju Samson अब इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट के इतिहास में लगातार दो पारियों में शतक लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. सैमसन ने इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के आखिरी मैच में 111 रन की पारी खेली थी. अब उसकी अगली ही पारी में सैमसन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतक ठोक दिया है.
इस मैच में टीम इंडिया के लिए संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा ने शुरुआत की थी. अभिषेक महज 7 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन संजू दूसरे छोर से क्रीज पर टिके रहे. उन्होंने 27 गेंदों में अपनी फिफ्टी. इसके बाद उन्होंने अगले 20 गेंद पर 50 रन बनाएं. संजू ने कप्तान सूर्यकुमार यादव के साथ 66 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की. तिलक वर्मा ने भी उनका बखूबी साथ निभाया और 18 गेंद में 33 रनों का योगदान दिया.
टी20 क्रिकेट में लगातार पारियों में शतक
संजू सैमसन अब ऐसे पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने लगातार दो टी20 इंटरनेशनल मैचों में शतक लगाया है. उनसे पहले फ्रांस के गुस्ताव मैककियोन, दक्षिण अफ्रीका के राइली रूसो और इंग्लैंड के फिल साल्ट टी20 क्रिकेट में लगातार दो सेंचुरी लगाने का कारनामा कर चुके हैं. इस मैच में नकाबायोमजी पीटर ने संजू को आउट किया. संजू ने 50 गेंद पर 107 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 7 चौके और 10 छक्के निकले.
Stand up and admire Sanju Samson , wherever you are
— Chinmay Shah (@chinmayshah28) November 8, 2024
🚨‼️History created at Durban , Sanju Samson becomes the only Indian to score 2 consecutive centuries🙏🧿
God has been kind , touchwood we were waiting for this 😊🙏 pic.twitter.com/8xVcDRqy0c
यह भी पढ़ें: IPL 2025: मजबूरी में किए गए थे रिलीज, अब मेगा ऑक्शन में इन खिलाड़ियों को फिर से मिलेगा अपनी पुरानी टीम का साथ!
यह भी पढ़ें: IPL 2025: मेगा ऑक्शन में विकेटकीपर्स ही नहीं... इन 5 खतरनाक ऑलराउंडर्स पर भी होगी पैसों की बारिश