यूपी कांग्रेस चीफ अजय राय ने कहा, बिहार में कानून-व्यवस्था ध्वस्त
स्मृति शेष : जब दो साहित्य के सितारे हुए अस्त, सरदार अंजुम और शेरी भोपाली की पुण्यतिथि पर विशेष
सांसदों को एक-दूसरे की भाषाओं का सम्मान करना चाहिए : सुप्रिया सुले
नोएडा में साइबर फ्रॉड सिंडिकेट का भंडाफोड़, मुख्य आरोपी गिरफ्तार
गुजरात बना ‘क्रूज भारत मिशन’ का नेतृत्व करने वाला पहला राज्य, समुद्री पर्यटन को मिलेगा नया आयाम
सरकार को वित्त वर्ष 2025 के लिए 3 सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों से 5,304 करोड़ रुपए का लाभांश मिला
SL vs BAN: 3 ODI मैच, 243 रन, अब इस खतरनाक खिलाड़ी ने जड़ दिया शानदार शतक
पटना : गोपाल खेमका की हत्या के पीछे जमीन विवाद, 4 लाख रुपए दी गई थी सुपारी
पाकिस्तान की एंटी-टेररिज्म कोर्ट ने मानवाधिकार कार्यकर्ता माहरंग बलूच को 10 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा

2 लाख से कम जनसंख्या...पेरिस ओलंपिक में भेजे थे सिर्फ 4 एथलीट, इस देश ने जीत लिया Gold समेत 2 मेडल

Paris Olympic 2024: पेरिस ओलंपिक में कई छोटे देशों के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया. उनके एथलीट ने भारत से भी ज्यादा मेडल अपने नाम किए.

Paris Olympic 2024: पेरिस ओलंपिक में कई छोटे देशों के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया. उनके एथलीट ने भारत से भी ज्यादा मेडल अपने नाम किए.

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
Paris Olympics 2024

Paris Olympic 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 का समापन हो चुका है. इस ओलंपिक में दुनियाभर के कई खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सुर्खियां बटोरा. . 2024 पेरिस ओलंपिक का समापन हो चुका है. इस बार USA सबसे ज्यादा मेडल जीतने वाला देश रहा. साथ ही यूएसए अकेला ऐसा देश भी रहा, जिसने 100 से ज्यादा मेडल अपने नाम किए. इस बार एक ऐसा देश भी रहा, जिसकी आबादी 2 लाख से भी कम है, लेकिन इस देश ने एक गोल्ड मेडल और एक सिल्वर मेडल जीता. हैरानी की बात तो यह है कि इस देश ने सिर्फ चार एथलीट्स ही पेरिस भेजे थे. 

Advertisment

पेरिस ओलंपिक 2024 (Paris Olympics 2024) सिर्फ 84 देश ही ऐसे में जिन्होंने कम से कम एक मेडल अपने नाम किया. मेडल टैली में 126 मेडल के साथ यूएस टॉप पर है. इसके अलावा चीन दूसरे, जापान तीसरे, ऑस्ट्रेलिया चौथे, फ्रांस पांचवें और भारत 71वें नंबर पर रहा. 

1.8 लाख की जनसंख्या वाले देश ने किया कमाल

पेरिस ओलंपिक 2024 में सिर्फ 1.8 लाख जनसंख्या वाले सेंट लूसिया ने सिर्फ चार एथलीट ही भेजे थे. जिनमें से एक एथलीट ने उन्हें 2 मेडल दिला दिया. जिसनें एक गोल्ड और एक सिल्वर शामिल है. सेंट लूसिया के लिए दोनों मेडल महिला स्प्रिंट धावक जूलियन अल्फ्रेड ने जीते, जिन्होंने महिलाओं की 100 मीटर रेस में गोल्ड और 200 मीटर रेस में सिल्वर मेडल अपने नाम किया. 

इन देशों ने भी चौंकाया

सेंट लूसिया के अलावा पेरिस ओलंपिक में कई ऐसे देशों ने भी हिस्सा लिया, जिनकी जनसंख्या बेहद कम है, लेकिन उनके एथलीट ने गोल्ड भी जीते. 56 लाख की जनसंख्या वाला नॉर्वे ने चार गोल्ड समेत कुल 8 मेडल जीते हैं. वहीं स्लोवेनिया की जनसंख्या तो 22 लाख भी नहीं है, फिर भी उसने 2 गोल्ड मेडल समेत 3 मेडल अपने नाम किए. 140 करोड़ की आबादी वाला देश भारत सिर्फ छह मेडल ही अपने नाम कर सका. भारत के लिए नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने सिल्वर मेडल जीता. भारत एक भी गोल्ड नहीं जीता.

Neeraj Chopra Paris Olympics 2024 Saint Lucia Paris Olympics 2024 Saint Lucia
      
Advertisment