ओडिशा में मनाया विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस, मुख्यमंत्री ने इतिहास से सीखने का किया आह्वान
वृंदावन में संत प्रेमानंद जी महाराज से मिले राज कुंद्रा, किडनी दान करने की जताई इच्छा
पूजा पाल को पार्टी से निकालना समाजवादी पार्टी की तुच्‍छ मानसिकता: डॉ. भोला सिंह
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का धरमजयगढ़ दौरा, अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का किया अनावरण
महाराजा ट्रॉफी 2025 : गुलबर्ग को पांच विकेट से हराकर ब्लास्टर्स ने खोला जीत का खाता
कांग्रेस हार के डर से 'वोट चोरी' का लगा रही आरोप: मदन राठौर
Maharashtra: खूनी संघर्ष में बदला जमीनी विवाद, पति-पत्नी को उतारा मौत के घाट
SC On Bihar SIR: बिहार में वोटर लिस्ट विवाद पर गरमाई सियासत, सुप्रीम कोर्ट ने दिए पारदर्शिता के आदेश
हरियाणा: नूंह में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर निकाली गई तिरंगा यात्रा

SA-W vs NZ-A: न्यूजीलैंड बनी टी 20 विश्व कप 2024 की चैंपियन, फाइनल में साउथ अफ्रीका पर दर्ज की बड़ी जीत

SA-W vs NZ-A: न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को फाइनल में हराकर महिला टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीत लिया है. न्यूजीलैंड पहली बार टी 20 विश्व कप जीती है.

SA-W vs NZ-A: न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को फाइनल में हराकर महिला टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीत लिया है. न्यूजीलैंड पहली बार टी 20 विश्व कप जीती है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
SA-W vs NZ-A

SA-W vs NZ-A Women's T20 World Cup 2024 (Image Social)

SA-W vs NZ-A Women's T20 World Cup 2024: महिला टी 20 विश्व को उसका नया चैंपियन मिल गया है. जी हां...दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए विश्व कप 2024 के फाइनल में न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को हराकर विश्व कप का खिताब जीता. न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम का ये पहला टी 20 विश्व कप है.  बता दें कि न्यूजीलैंड की पुरुष क्रिकेट टीम ने भी टी 20 विश्व कप नहीं जीता है. 

इतने रन से जीती न्यूजीलैंड 

Advertisment

साउथ अफ्रीका  को टी 20 विश्व कप जीतने के लिए  159 रन का लक्ष्य मिला था. साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजी कप्तान लौरा वॉल्वार्डाट को छोड़कर पूरी तरह फ्लॉप रही. लौरा  ने 27 गेंद पर 33 रन बनाए. इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज न्यूजीलैंड की गेंदबाजी का सामना नहीं कर सका और पूरी टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 126 रन ही बना सकी और 32 रन से मैच हार गई. 

मायर और केर की शानदार गेंदबाजी

कीवी टीम की तरफ से रोजमेरी मायर और एमिला केर ने शानदार गेंदबाजी की. मायर ने 4 ओवर में 2 रन देकर 3 और एमिला केर ने 4 ओवर में 24 रन देकर 3 विकेट लिए. कार्सन, जोनास  और ब्रूक ने 1-1 विकेट लिए.    

न्यूजीलैंड ने बनाए थे 158

साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था. न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए सूजी बेट्स के 32, एमिला केर के 43, ब्रूक हालिडे के 38 रन की मदद से 20 ओवर में 5 विकेट पर 158 रन बनाए थे. 

साउथ अफ्रीका के लिए नॉनकुलुलेको मल्बा ने 4 ओवर में 31 रन देकर 2 विकेट लिए. इसके अलावा  खाका महंगी रही और 4ओवर में 44 रन देकर 1 विकेट लिए. ट्रायन ने 4 ओवर में 22 रन देकर 1 और क्लेर्क ने 2 ओवर  में 17 रन देकर 1 विकेट लिए.    

साउथ अफ्रीका को करना होगा इंतजार 

साउथ अफ्रीका की पुरुष और महिला टीम कोई भी अब टी 20 या वनडे विश्व कप जीतने में सफल नहीं रही हैं. इस साल पुरुष टीम भी टी 20 विश्व कप का फाइनल खेली थी जिसमें उसे भारत से हार का सामना करना पड़ा था. पुरुष के बाद महिला टीम भी पहुंची लेकिन कीवी टीम से उसे भी हार का सामना करना पड़ा. विश्व कप के लिए साउथ अफ्रीका कोअभी और इंतजार करना होगा.   

ये भी पढ़ें- Ravindra Jadeja: रवींद्र जडेजा की हो सकती है छुट्टी, दूसरे टेस्ट के लिए ये ऑलराउंडर टीम इंडिया में हुआ शामिल

T20 WORLD CUP 2024 cricket news in hindi Womens T20 World Cup 2024 SA-W vs NZ-A
Advertisment