Paralympics 2024: भारत को पेरिस में हो रहे पैरालंपिक गेम्स 2024 में 5 वां मेडल मिल गया है. शूटर रुबीना फ्रांसिस ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल एसएच1 इवेंट के फाइनल में 211.1 अंक के साथ ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया. रुबीना का ये पहला पैरालंपिक मेडल है. इस मेडल के साथ ही पेरिस पैरालंपिक में भारत के 5 मेडल हो गए हैं. इनमें से 4 मेडल शूटिंग में आए हैं.
रचा इतिहास
रुबीना फ्रांसिस फाइनल के स्टेज 1 के बाद तीसरे स्थान पर थी. उन्होंने इस स्टेज के 10 शॉट में कुल 97.6 (10.7, 10.3, 10.3, 9.7, 9.0, 8.4, 10.0, 9.8, 9.6, 9.8) का स्कोर किया. स्टेज 2 में रुबीना फ्रांसिस ने शानदार खेल दिखाया और ब्रांज पर अपना कब्जा किया. रुबीना ने इस मेडल के साथ इतिहास रचा है.
वे पिस्टल शूटिंग में पैरालंपिक मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनीं हैं.रुबीना मध्य प्रदेश के जबलपुर से संबंध रखती हैं.उनके पिता मैकेनिक जबकि मां नर्स हैं. हाल के दिनों में रुबीना का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है. वर्ल्ड शूटिंग पैरा स्पोर्ट्स वर्ल्ड कप- 2023 में 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में सिल्वर मेडल और पैराशूटिंग वर्ल्ड कप में पी- 6 एयर पिस्टल मिश्रित टीम इवेंट में वे गोल्ड मेडल जीत चुकी है.
ये भी पढ़ें- PAK vs BAN: पाकिस्तान के लिए बोझ बने बाबर आजम, फिर फ्लॉप हुए, इतनी पारियों से नहीं देखा फिफ्टी का मुंह
इन खिलाड़ियों ने देश को दिलाए मेडल
भारत के लिए पेरिस पैरालंपिक 2024 की शुरुआत शानदार रही है. शूटर अवनि लेखरा ने शूटिंग में गोल्ड जीतते हुए देश को स्वर्णिम शुरुआत दिलाई थी. अवनि ने 10 मीटर एयर राइफल SH1 में गोल्ड मेडल जीता था.इसके बाद मोना अग्रवाल ने इस इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता. प्रीति पाल ने 100m T35 कैटेगिरी में ब्रॉन्ज मेडल जीता. वे ट्रैक इवेंट में मेडल जीतने वाली भारत की पहली महिला खिलाड़ी हैं. मनीष नरवाल ने 10 मीटर एयर पिस्टल SH1 में सिल्वर मेडल जीत देश को चौथा मेडल दिलाया था.
ये भी पढ़ें- PAK vs BAN: बाबर, रिजवान और मसूद रहे फ्लॉप, इस बांग्लादेशी स्पिनर की फिरकी में फंस सस्ते में सिमटी पाकिस्तान
ये भी पढ़ें- ENG vs SL: जो रुट का लगातार दूसरा शतक, इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक टेस्ट शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने