New Update
/newsnation/media/media_files/Hpcynxw1teYK0juDKbGV.jpg)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Rohit Sharma Viral Video: भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा मुकाबला आज कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है. पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 8 विकेट पर 240 रन बनाए हैं. इसी बीच भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का मजाकिया अंदाज देखने को मिला जब स्पिन ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर गेंदबाजी कर रहे थे. गेंदबाजी करते समय वाशिंगटन सुंदर का पैर दो बार फंसा और वह गेंद नहीं डाल पाए, जिसके बाद जो रोहित ने किया उसको देखकर किसी की हंसी नहीं रुकेगी.
दरअसल, वॉशिंगटन सुंदर एक नहीं बल्कि दो बार गेंदबाजी करते समय एक्शन के दौरान फंसे और गेंद नहीं डाल सके. जब दूसरी बार वह गेंद नहीं डाल सके तो स्लिप्स में खड़े कप्तान रोहित शर्मा मजाकिया अंदाज में मुस्कान के साथ भागते हुए वॉशिंगटन सुंदर को मारने के लिए दौरे. हालांकि कुछ दूर पर ही रूक गए और वापसी अपनी पॉजिशन पर चले गए. यह पूरी घटना देख विकेटकीपर केएल राहुल भी हंसने लगे थे.
Just @ImRo45 being his hilarious self on the field 😆
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) August 4, 2024
Watch the action from #SLvIND LIVE now on Sony Sports Ten 1, Sony Sports Ten 3, Sony Sports Ten 4 & Sony Sports Ten 5 📺#SonySportsNetwork #SLvIND #TeamIndia #RohitSharma pic.twitter.com/5OXrxYrWCu
भारतीय ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे में कमाल की गेंदबाजी की. उन्होंने अपने 10 ओवर के स्पेल में सिर्फ 30 रन देकर 3 विकेट चटकाए. इस दौरान उन्होंने एक मेडन ओवर भी डाला. सुंदर ने अविष्का फर्नांनडो, चरिथ असलंका और कुसल मेंडिस को पवेलियन का रास्ता दिखाया.
श्रीलंका के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 8 विकेट पर 240 रन बनाए हैं. श्रीलंका के लिए अविष्का फर्नांडो और कामिंडु मेंडिस ने 40-40 रन बनाए. भारत के लिए वाशिंगटन सुंदर ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए. कुलदीप को 2 विकेट मिला.इसके अलावा अक्षर पटेल और मोहम्मद सिराज ने 1-1 विकेट लिया.
यह भी पढ़ें: Rohit Sharma: रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, 2 रन बनाते ही छोड़ा राहुल द्रविड़ को पीछे