/newsnation/media/media_files/L4mikUaBF6g5vWB7SeMG.jpg)
Ravindra Jadeja : भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा का प्रदर्शन तीनों ही फॉर्मेट में शानदार रहा है लेकिन जब बात टेस्ट क्रिकेट की होती है तो वे दुनिया के बड़े और बेहतरीन खिलाड़ियों की श्रेणी में आ जाते हैं. करियर में कई बार वे अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी से भारतीय टीम को जीत दिला चुके हैं. उनकी गेंदबाजी ज्यादा खतरनाक साबित होती है. वे इतनी जल्दी जल्दी गेंदबाजी करते हैं कि बल्लेबाजों के लिए उन्हें समझना काफी कठिन हो जाता है. दो बड़े खिलाड़ियों की वे नींद हराम कर चुके हैं.
जडेजा ने नींद हराम कर दी थी
रवींद्र जडेजा के बारे में क्रिकेट के 2 बेहतरीन बल्लेबाजों ने एक समान बयान दिया है. ये बल्लेबाज हैं साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डुप्लेसिस और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ. दोनों ही बल्लेबाजों ने जडेजा के बारे में एक समान बयान दिया है. फाफ डुप्लेसिस ने कहा कि, भारत दौरे के दौरान जडेजा एक ऐसे गेंदबाज के रुप में सामने आए थे जो बेहद खतरनाक थे. इसकी वजह थी कि उनकी गेंदों का अनुमान लगाना मुश्किल था. इसलिए जेडजा को फेस करना हमेशा कठिन रहा है. फाफ जैसा बयान स्मिथ ने भी दिया है. भारत दौरे के दौरान उन्हें भी जडेजा को खेलने में काफी मुश्किल हुई है.
रिकॉर्ड के नजदीक जडेजा
बांग्लादेश के खिलाफ कानुपर में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट में रवींद्र जडेजा एक बड़े रिकॉर्ड को हासिल कर सकते हैं. दरअसल, टेस्ट में उनके 299 विकेट हैं. कानपुर में एक विकेट लेते ही जडेजा के 300 विकेट हो जाएंगे और टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट के साथ 3000 रन बनाने वाले वे कपिल देव और आर अश्विन के बाद तीसरे क्रिकेटर हो जाएंगे.
जडेजा का अंतरराष्ट्रीय करियर
रवींद्र जडेजा टेस्ट क्रिकेट में भारत के बेहतरीन ऑलराउंडर्स में से एक हैं. लगभग एक दशक से वे टेस्ट टीम के मजबूत स्तंभ हैं और टीम की सफलता में अहम भूमिका गेंद और बल्ले ने निभाके रहे हैं. जडेजा ने अबतक 73 टेस्ट की 106 पारियों में 4 शतक और 21 अर्धशतक लगाते हुए 3122 रन बनाए हैं. उनका सर्वाधिक स्कोर 175 है. वहीं 13 बार 5 विकेट लेते हुए कुल 299 विकेट लिए हैं.
ये भी पढ़ें- Rahul Dravid: वो एक घटना जिसने राहुल द्रविड़ को भारतीय क्रिकेट का विलेन बना दिया