New Update
/newsnation/media/media_files/gHjzhgELT8GCyk9nl260.jpg)
Rafael Nadal retires (Image- Social Media)
Advertisment
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Rafael Nadal retires (Image- Social Media)
Rafael Nadal retires: दिग्गज टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने प्रोफेशनल टेनिस से संन्यास की घोषणा कर दी है. राफेल नडाल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए प्रोफेशनल टेनिस से संन्यास की घोषणा की. नडाल इसी साल नवंबर में होने वाले डेविस कप टूर्नामेंट में आखिरी बार कोर्ट में नजर आएंगे. इस टूर्नामेंट के बाद वे पूरी तरह से टेनिस को अलविदा कह देंगे.
राफेल नडाल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए टेनिस से संन्यास की घोषणा की है. वीडियो में नडाल ने कहा है कि, मैं यहां आपको बताने के लिए हूं कि मैं प्रोफेशनल टेनिस से संन्यास ले रहा हूं. आखिरी कुछ साल,खासकर पिछले 2 साल कठिन रहे हैं. मुझे नहीं लगता है कि मैं बिना किसी बाधाओं के खेलने में सफल रहा हूं.
Mil gracias a todos
— Rafa Nadal (@RafaelNadal) October 10, 2024
Many thanks to all
Merci beaucoup à tous
Grazie mille à tutti
谢谢大家
شكرا لكم جميعا
תודה לכולכם
Obrigado a todos
Vielen Dank euch allen
Tack alla
Хвала свима
Gràcies a tots pic.twitter.com/7yPRs7QrOi
राफेल नडाल जब टेनिस में धीरे धीरे अपना मकाम बना रहे थे उस समय रोजर फेडरर दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी थे. नडाल ने फेडरर के वर्चस्व को तोड़ा था. 2008 में ऑल इंग्लैंड क्लब फाइनल में रोजर फेडरर के साथ उनका मैच टेनिस इतिहास के सबसे रोचक और महान मैचों में से एक माना जाता है. नडाल ने उस मैच को 6-4, 6-4, 6-7(5), 6-7(8), 9-7 से जीता था. इस मुकाबले के बाद फेडरर और नडाल के बीच खेले गए हर मैच पर दुनियाभर के खेल प्रेमियों की नजर रही.
2008 बीजिंग ओलंपिक में सिंगल में गोल्ड और 2016 में रियो ओलंपिक में डबल्स में गोल्ड जीतने वाले राफेल नडाल को फ्रेंच ओपन का बादशाग माना जाता है. नडाल ने अपने करियर में रिकॉर्ड 14 बार फ्रेंच ओपन का खिताब जीता है. इसका आधा भी कोई दूसरा टेनिस प्लेयर नहीं जीत सका है.
नडाल अपने करियर को 22 ग्रैंड स्लैम के साथ अलविदा कह रहे हैं. 14 फ्रेंच ओपन के अलावा दो ऑस्ट्रेलियन ओपन, दो विंबलडन और 4 यूएस ओपन का खिताब वे जीत चुके हैं. 38 साल के नडाल ने कुल 22 ग्रैंड स्लैम जीते हैं और टेनिस इतिहास के दूसरे सबसे सफल खिलाड़ी हैं. संन्यास के बाद क्या कदम होगा. इस पर फैंस की नजर होंगी.
ये भी पढ़ें- Ratan Tata: रतन टाटा के निधन पर विराट कोहली और जय शाह ने जताया दुख, जानें दिग्गज उद्योगपति के लिए क्या कहा?
ये भी पढ़ें- Ratan Tata: रतन टाटा ने इन दिग्गज क्रिकेटरों की संवारी है जिंदगी, नाम जानकर आपको भी होगा गर्व