PKL-2018 : रोमांचक मैच में पुणेरी पल्टन ने यू मुंबा से खेला ड्रॉ

दोनों टीमों के बीच पूरे मुकाबले में कांटे की टक्कर देखने को मिली. पल्टन की ओर से नितिन तोमर ने रेड के जरिए सबसे अधिक 15 अंक जबकि यू मुंबा के लिए सिद्धार्थ देसाई ने 14 अंक अर्जित किए. देसाई का यह पहला सीजन है.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
PKL-2018 : रोमांचक मैच में पुणेरी पल्टन ने यू मुंबा से खेला ड्रॉ

PKL-2018 : रोमांचक मैच में पुणेरी पल्टन ने यू मुंबा से खेला ड्रॉ (PKL twitter)

पुणेरी पल्टन ने रविवार को यहां प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के छठे संस्करण में जोन-ए के अपने पहले मुकाबले में यू मुंबा के खिलाफ रोमांचक ड्रॉ खेला. जवाहरलाल नेहरू इंडोर स्टेडियम में खेला यह मुकाबला दो हाफ के बाद 32-32 पर छूटा. 

Advertisment

दोनों टीमों के बीच पूरे मुकाबले में कांटे की टक्कर देखने को मिली. पल्टन की ओर से नितिन तोमर ने रेड के जरिए सबसे अधिक 15 अंक जबकि यू मुंबा के लिए सिद्धार्थ देसाई ने 14 अंक अर्जित किए. देसाई का यह पहला सीजन है. 

पहले हाफ की समाप्ती तक यू मुंबा 20-18 से आगे चल रही थी लेकिन दूसरे हाफ में वह विपक्षी टीम से आगे नहीं निकल पाई.

और पढ़ें: PKL 6: तमिल थलाइवाज का विजयी आगाज, तीन बार की चैंपियन पटना पाइरेटस को बड़े अंतर से हराया

दोनो टीमों के खिलाड़ियों ने अटैक के साथ डिफेंस में भी कमाल का खेल दिखाया. मुंबा की ओर से फजल अत्राचली और पल्टन की ओर से गिरिश इर्नाक ने चार-चार टैकल प्वाइंट हासिल किए. 

पुणेरी पल्टन का अगला मुकाबला हरयाणाा स्टीलर्स से होगा जबकि यू मुंबा जयपुर पिंक पैंथर्स से भिड़ेगी.

इससे पहले तमिल थलाइवाज ने तीन बार की चैंपियन टीम पटना पाइरेट्स को पटखनी देकर सीजन का आगाज किया. इस मैच में तमिल थलाइवाज के लिए अजय ठाकुर ने 14 और सुरजीत सिंह ने 7 प्वाइंट्स बटोरे जिसकी बदौलत थलाइवाज ने पटना पाइरेट्स को 42-26 के बड़े अंतर से हरा दिया.

और पढ़ें: PKL 6: प्रो कबड्डी लीग के छठे खिताब के लिए भिड़ेंगी 12 टीमें, क्या पटना पाइरेटस चौथी बार मारेगी मैदान

वहीं तीन बार की चैम्पियन पटना के लिए प्रदीप नरवाल ने 11 और मंजीत ने आठ अंक बटोरे. पटना ने रेड से 21, टैकल से दो, आलआउट से दो और एक अतिरिक्त अंक हासिल किया.  

Source : News Nation Bureau

Puneri Paltan Kabaddi PKL Pro Kabaddi League fazel atrachali Siddharth Desai nitin tomar U Mumba
      
Advertisment