/newsnation/media/post_attachments/images/2019/08/06/del-jaipur-76.jpg)
image courtesy: ProKabaddi/ Twitter
नवीन कुमार के 12 और चंद्रन रंजीत के 10 अंकों के दम पर दबंग दिल्ली केसी ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सातवें सीजन के 27वें मैच में सोमवार को यहां पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में जयपुर पिंक पैंथर्स को 35-24 से हरा दिया. इस जीत के साथ ही दबंग दिल्ली अंकतालिका में शीर्ष स्थान पर पहुंच चुकी है.
Three players scoring 10+ points
Two Super 10s
One 6-point raid! #DELvJAI had it all as @DabangDelhiKC ended @JaipurPanthers' unbeaten streak.Keep watching the #VIVOProKabaddi action LIVE on Star Sports and Hotstar. #IsseToughKuchNahipic.twitter.com/BHJKJsRlp2
— ProKabaddi (@ProKabaddi) August 5, 2019
दबंग दिल्ली की पांच मैचों में यह चौथी जीत है. टीम अब 21 अंकों के साथ पहले स्थान पर पहुंच गई है. वहीं, जयपुर को पांच मैचों में पहली हार का सामना करना पड़ा है. पहले हाफ की समाप्ति के बाद दबंग दिल्ली 16-10 से आगे थी. दूसरे हाफ में भी लगातार अंक लेते हुए एक समय अपनी बढ़त को 29-17 तक पहुंचा दिया और फिर 35-24 से जीत दर्ज कर ली.
🎵 Ek-do-teen-char-paanch-che-saat-aath-nau...🎵
That's how Deepak Hooda scored his Super 🔟 in #DELvJAI - by making the defenders dance to his tunes. #VIVOProKabaddi#IsseToughKuchNahipic.twitter.com/IcAZqJOMBJ
— ProKabaddi (@ProKabaddi) August 5, 2019
ये भी पढ़ें- मोदी सरकार ने अपनाई लोहे से लोहे काटने की नीति, अनुच्छेद 370 से ही खत्म कर दिया अनुच्छेद 370
दबंग दिल्ली ने जयपुर पिंक पैंथर्स के खिलाफ रेड से 21, टैकल से आठ, ऑल आउट से चार और दो अतिरिक्त अंक हासिल लिए. वहीं दूसरी ओर जयुपर पिंक पैंथर्स की ओर से दीपक हुड्डा ने सबसे ज्यादा 11 अंक बटोरे. जयुपर ने रेड से 19, टैकल से तीन और दो अतिरिक्त अंक हासिल किए.
Source : IANS