Pro Kabaddi: टूर्नामेंट से बाहर हुआ बंगाल, एलिमिनेटर-3 में यूपी से होगी दिल्ली की भिड़ंत

एलिमिनेटर-3 की विजेता टीम का मुकाबला क्वालीफायर-1 में हार झेलने वाली टीम से होगा. क्वालीफायर-1 की विजेता को सीधा फाइनल में प्रवेश मिलेगा.

एलिमिनेटर-3 की विजेता टीम का मुकाबला क्वालीफायर-1 में हार झेलने वाली टीम से होगा. क्वालीफायर-1 की विजेता को सीधा फाइनल में प्रवेश मिलेगा.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
Pro Kabaddi: टूर्नामेंट से बाहर हुआ बंगाल, एलिमिनेटर-3 में यूपी से होगी दिल्ली की भिड़ंत

image: ians

दबंग दिल्ली ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के छठे सीजन के एलिमिनेटर-2 मुकाबले में रविवार को यहां बंगाल वॉरियर्स को 39-28 से करारी शिकस्त दी. एलिमिनेटर-3 में अब दिल्ली का मुकाबला यूपी योद्धा से होगा जबकि बंगाल टूर्नामेंट से बाहर हो गई है. यूपी योद्धा ने इससे पहले हुए एलिमिनेटर-1 में पूर्व चैम्पियन यू मुम्बा को 34-29 से शिकस्त दी थी.

Advertisment

गौरतबल है कि एलिमिनेटर-3 की विजेता टीम का मुकाबला क्वालीफायर-1 में हार झेलने वाली टीम से होगा. क्वालीफायर-1 की विजेता को सीधा फाइनल में प्रवेश मिलेगा.

यहां राजीव गांधी इंडोर स्टेडियम में खेले गए इस मैच में दिल्ली के लिए रेड के जरिए सबसे अधिक अंक नवीन कुमार (11) ने अर्जित किए जबकि डिफेंस के जरिए सबसे अधिक अंक रविंदर पहल (4) ने हासिल किए. बंगाल के लिए रेडर मनिंनदर सिंह ने आठ अंक हासिल किए और डिफेंडर रन ने दो अंकों का योगदान दिया.

मैच का पहला हाफ बंगाल के नाम रहा. शुरुआत में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर हुई और एक समय स्कोर 12-12 से बराबरी पर था लेकिन पहले हाफ के अंत तक बंगाल ने 18-12 की बढ़त बना ली.

दूसरे हाफ की शुरुआत से ही दिल्ली ने आक्रामक खेल दिखाया. दिल्ली ने डिफेंस में ज्यादा गलतियां नहीं की और रेड के जरिए अहम अंक भी बटोरे जिसके कारण स्कोर 20-20 से बराबर हो गया. इसेक बाद, दिल्ली विपक्षी टीम को ऑल आउट करने में कमयाब हुई और 24-20 की बढ़त बना ली.

मैच समाप्त होने से सात मिनट पहले बंगाल की टीम एक बार फिर ऑल आउट हो गई जिसने मैच में उसकी वापसी के सारे रास्ते बंद कर दिए.

Source : IANS

Kabaddi Pro Kabaddi League UP Yoddha Dabang Delhi Bengal Warriors Pro Kabaddi U Mumba
Advertisment