प्रो कबड्डी लीग: बंगाल वॉरियर्स ने घर में हासिल की लगातार दूसरी जीत, पटना पाइरेट्स को हराया

दूसरे हाफ में पटना की कोशिश पहले बराबरी करने की थी, लेकिन मेजबान टीम ने ऐसा नहीं होने दिया.

दूसरे हाफ में पटना की कोशिश पहले बराबरी करने की थी, लेकिन मेजबान टीम ने ऐसा नहीं होने दिया.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
प्रो कबड्डी लीग: बंगाल वॉरियर्स ने घर में हासिल की लगातार दूसरी जीत, पटना पाइरेट्स को हराया

Prokabaddi

बंगाल वॉरियर्स ने शनिवार को पटना पाइरेट्स को नेताजी इंडोर स्टेडियम में खेले गए प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के छठे सीजन में घर में लगातार दूसरी जीत दर्ज की है। बंगाल ने मौजूदा विजेता पटना को 39-23 के अंतर से मात दी।

Advertisment

पटना के लिए उसके कप्तान प्रदीप नरवाल का जादू नहीं चल सका। प्रदीप ने सिर्फ सात अंक ही जुटाए। पहले चार मिनट तक स्कोर 4-4 से बराबर था। यहां से बंगाल ने लगातार अंक लेना शुरू किया और आठवें मिनट तक स्कोर 8-4 कर लिया। मेजबान टीम पहले हाफ का अंत 18-11 के साथ करने में सफल रही।

ये भी पढ़ें- प्रो कबड्डी लीग: यूपी योद्धा ने यू मुंबा को 2 अंकों से हराया, फिर नहीं मिला ये फायदा

दूसरे हाफ में पटना की कोशिश पहले बराबरी करने की थी, लेकिन मेजबान टीम ने ऐसा नहीं होने दिया। उसने प्रदीप को लगातार बाहर भेज पटना की रहा मुश्किल कर दी। 30 मिनट का खेल होने तक बंगाल ने 34-17 की बढ़त ले ली थी। अपने शानदार खेल के दम पर उस बढ़त को बंगाल ने बनाए रखा और जीत हासिल की।

Source : IANS

Pro Kabaddi League Patna Pirates UP Yoddha Bengal Warriors U Mumba pro kabaddi league news pro kabaddi league latest news pro kabaddi league match pro kabaddi league results pro kabaddi league 6
      
Advertisment