Pro Kabaddi League-6 : पटना पाइरेट्स ने यूपी योद्धा को 43-37 से दी मात

प्रदीप नरवाल के 14 और दीपक नरवाल के 10 अंकों के दम पर तीन बार की चैम्पियन पटना पाइरेट्स ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के 15वें मैच में रविवार को यूपी योद्धा को 43-37 से हरा दिया।

प्रदीप नरवाल के 14 और दीपक नरवाल के 10 अंकों के दम पर तीन बार की चैम्पियन पटना पाइरेट्स ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के 15वें मैच में रविवार को यूपी योद्धा को 43-37 से हरा दिया।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
Pro Kabaddi League-6 : पटना पाइरेट्स ने यूपी योद्धा को 43-37 से दी मात

पटना पाइरेट्स और यूपी योद्धा के बीच मैच का दृश्य (फोटो : @UpYoddha)

प्रदीप नरवाल के 14 और दीपक नरवाल के 10 अंकों के दम पर तीन बार की चैम्पियन पटना पाइरेट्स ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के छठे सीजन के 15वें मैच में रविवार को यूपी योद्धा को 43-37 से हरा दिया। पटना की जोन-बी में तीन मैचों में यह दूसरी जीत है जबकि यूपी को चार मैचों में तीसरी हार का सामना करना पड़ा है।

Advertisment

मोतीलाल नेहरू स्कूल ऑफ स्पोर्ट्स में खेले गए इस मुकाबले में पटना की टीम ने पहले हाफ की समाप्ति तक 19-17 की बढ़त हासिल कर ली थी।

दूसरे हाफ में यूपी ने एक समय मुकाबला 26-26 से बराबरी तक ला दिया। लेकिन पटना ने आखिरी मिनटों में वापसी करते हुए 43-37 से मैच जीत लिया।

मौजूदा चैम्पियन पटना के लिए प्रदीप और दीपक के अलावा विजय ने पांच और जयदीप ने तीन अंक जुटाए। पटना की टीम ने रेड से 29, टैकल से आठ, आलआउट से चार और दो अतिरिक्त अंक जुटाए।

और पढ़ें : वेस्टइंडीज को हराने के बाद विराट कोहली ने की उमेश यादव की तारीफ़, कहा- इस बात की नहीं थी उम्मीद

यूपी के लिए श्रीकांत जाधव ने 17 और कप्तान ऋषांक देवदिगा ने 11 अंक लिए। यूपी की टीम ने रेड से 28, टैकल से छह, आलआउट से दो और एक अतिरिक्त अंक हासिल किए।

Source : IANS

Kabaddi pro kabaddi league 6 pradeep narwal प्रो कबड्डी लीग UP Yoddha पीकेएल pkl 6 Patna Pirates यूपी योद्धा पटना पाइरेट्स Pro Kabaddi
Advertisment