/newsnation/media/post_attachments/images/2019/08/19/har-telugu-pkl-19.jpg)
image courtesy: ProKabaddi/ Twitter
रविवार को चेन्नई के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेले गए प्रो कबड्डी लीग सीजन 7 के एक मैच में तेलुगू टाइटंस ने हरियाणा स्टीलर्स को 40-29 से हरा दिया. हरियाणा के लिए विकाश कंडोला ने अपने पहले ही रेड से में प्वाइंट हासिल कर लिया. पहले कुछ मिनट तक दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला. सूरज देसाई और सिद्धार्थ देसाई, दोनों भाइयों ने मिलकर हरियाणा के डिफेंस में सेंध लगाना शुरू कर दिया.
Sheher mein dhindora pitwa do Mama - The Baahubali is BACK!@Telugu_Titans have made it to the #VIVOProKabaddi party, dismantling the Steelers with ease!
Keep watching LIVE action on Star Sports and Hotstar. #IsseToughKuchNahi#HARvHYDpic.twitter.com/sCiib8OmF5
— ProKabaddi (@ProKabaddi) August 18, 2019
ये भी पढ़ें- 12 महीने के लिए क्रिकेट के हर फॉर्मेट से बैन हुए अफगानिस्तान के मोहम्मद शहजाद, जानें क्यों
देसाई भाइयों के इस प्रदर्शन की बदौलत तेलुगू टाइटंस की टीम आठ अंकों की बढ़त के साथ 21-13 से पहला हाफ अपने नाम करने में सफल रही. दूसरे हाफ की शुरुआत में विकाश मैट पर नहीं थे, क्योंकि पहले हाफ के अंतिम रेड में आउट होने के कारण वह बाहर थे. स्टीलर्स की टीम इस दौरान बोनस पाने और बढ़त को कम करने के लिए उत्साहित थी.
ये भी पढ़ें- वेस्टइंडीज दौरे पर पहुंची भारतीय टीम पर हमले की खबर झूठी, BCCI ने नकारा
तेलुगू टाइटंस की टीम आसानी से अंक बटोर रही थी और वह अपनी इस बढ़त को 16 अंकों तक पहुंचा चुका था जबकि मैच समाप्त होने में अब केवल 10 मिनट शेष बचे थे. तेलुगू की टीम ने इसके बाद रक्षात्मक खेलते हुए अपनी बढ़त को कायम रखा. मैच के अंतिम समय में हरियाणा ने इस बढ़त को कम करने की पूरी कोशिश की, लेकिन वह इसमें सफल नहीं हो पाई और उसे 29-40 से हार का सामना करना पड़ा.
Source : आईएएनएस