/newsnation/media/post_attachments/images/2019/07/30/bengal-puneri-pkl-97.jpg)
image courtesy: PKL/ Twitter
मनिंदर सिंह के दमदार प्रदर्शन के दम पर बंगाल वॉरियर्स ने सोमवार को एनएससीआई-एसवीपी स्टेडियम में खेले गए प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सातवें सीजन के मैच में पुनेरी पल्टन को 20 अंकों के विशाल अंतर से हरा दिया. बंगाल की टीम शुरू से लेकर अंत तक पुनेरी पलटन पर हावी रही और उसके हिस्से 43-23 के स्कोर से जीत आई.
Breezing past defenders to a super raid like 💁♂
How effortless was Maninder Singh's Super 10 in #KOLvPUN?
Are you watching this #VIVOProKabaddi match LIVE on Star Sports & Hotstar? #IsseToughKuchNahipic.twitter.com/WiQkTCvWkJ
— ProKabaddi (@ProKabaddi) July 29, 2019
ये भी पढ़ें- PKL 7: रोमांचक मुकाबले में पटना पाइरेट्स ने तमिल थलाइवाज को 24-23 से हराया
मनिंदर सिंह ने अपने दम पर पुनेरी पलटन के खिलाफ 14 रेड अंक हासिल लिए. उनके अलावा बंगाल का कोई और खिलाड़ी दहाई के आंकड़े में नहीं जा सका. मोहम्मद नबीबक्श ने आठ अंक जुटाए. पलटन के लिए सुशांत साइल, मनजीत तथा गिरिश मारुति इर्नाक ने तीन-तीन अंक लिए.
A flawless game & a flawless result to end the night for @BengalWarriors. 😍
Which was your favourite moment from this #VIVOProKabaddi Season 7 clash?
Keep watching all the Panga, LIVE on Star Sports. #IsseToughKuchNahipic.twitter.com/a77EJgQ27t
— ProKabaddi (@ProKabaddi) July 29, 2019
ये भी पढ़ें- रोहित शर्मा के साथ कलह को लेकर विराट कोहली ने तोड़ी चुप्पी, विंडीज रवाना होने से पहले दिया ये बड़ा बयान
बंगाल वॉरियर्स ने मैच के दूसरे मिनट में ही पुनेरी पलटन पर 4-1 की बढ़त ले ली थी. इस बढ़त को उन्होंने देखते ही देखते 10वें मिनट तक 12-5 तक पहुंचा दिया और फिर पहले हाफ का अंत 18-9 के साथ किया. दूसरे हाफ में बंगाल ने अपनी बढ़त को जाने नहीं दिया और कुल 25 अंक अपने खाते में डाले जबकि पल्टन की टीम 14 अंक ही ले पाई.
Source : IANS