PKL 7: बंगाल वॉरियर्स ने पुनेरी पलटन को 43-23 से हराया, मनिंदर सिंह बने हीरो

मनिंदर सिंह ने अपने दम पर पुनेरी पलटन के खिलाफ 14 रेड अंक हासिल लिए. उनके अलावा बंगाल का कोई और खिलाड़ी दहाई के आंकड़े में नहीं जा सका.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
PKL 7: बंगाल वॉरियर्स ने पुनेरी पलटन को 43-23 से हराया, मनिंदर सिंह बने हीरो

image courtesy: PKL/ Twitter

मनिंदर सिंह के दमदार प्रदर्शन के दम पर बंगाल वॉरियर्स ने सोमवार को एनएससीआई-एसवीपी स्टेडियम में खेले गए प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सातवें सीजन के मैच में पुनेरी पल्टन को 20 अंकों के विशाल अंतर से हरा दिया. बंगाल की टीम शुरू से लेकर अंत तक पुनेरी पलटन पर हावी रही और उसके हिस्से 43-23 के स्कोर से जीत आई.

Advertisment

ये भी पढ़ें- PKL 7: रोमांचक मुकाबले में पटना पाइरेट्स ने तमिल थलाइवाज को 24-23 से हराया

मनिंदर सिंह ने अपने दम पर पुनेरी पलटन के खिलाफ 14 रेड अंक हासिल लिए. उनके अलावा बंगाल का कोई और खिलाड़ी दहाई के आंकड़े में नहीं जा सका. मोहम्मद नबीबक्श ने आठ अंक जुटाए. पलटन के लिए सुशांत साइल, मनजीत तथा गिरिश मारुति इर्नाक ने तीन-तीन अंक लिए.

ये भी पढ़ें- रोहित शर्मा के साथ कलह को लेकर विराट कोहली ने तोड़ी चुप्पी, विंडीज रवाना होने से पहले दिया ये बड़ा बयान

बंगाल वॉरियर्स ने मैच के दूसरे मिनट में ही पुनेरी पलटन पर 4-1 की बढ़त ले ली थी. इस बढ़त को उन्होंने देखते ही देखते 10वें मिनट तक 12-5 तक पहुंचा दिया और फिर पहले हाफ का अंत 18-9 के साथ किया. दूसरे हाफ में बंगाल ने अपनी बढ़त को जाने नहीं दिया और कुल 25 अंक अपने खाते में डाले जबकि पल्टन की टीम 14 अंक ही ले पाई.

Source : IANS

Puneri Paltan Kabaddi Pkl 7 PKL Pro Kabaddi League Bengal Warriors Sports News
      
Advertisment