PKL 7: यूपी योद्धा ने जयपुर पिंक पैंथर्स को 31-24 से हराया, 31 अंकों के साथ अभी भी टॉप पर बच्चन की टीम

यूपी योद्धा की टीम पहले हाफ में 16-10 से आगे थी. टीम ने दूसरे हाफ में भी अपनी बढ़त को कायम रखते हुए जीत अपने नाम कर ली.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
PKL 7: यूपी योद्धा ने जयपुर पिंक पैंथर्स को 31-24 से हराया, 31 अंकों के साथ अभी भी टॉप पर बच्चन की टीम

image courtesy: ProKabaddi/ twitter

यूपी योद्धा ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सातवें सीजन में सोमवार को यहां जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में बड़ा उलटफेर करते हुए अंक तालिका में सबसे ऊपर चल रही जयपुर पिंक पैंथर्स को 31-24 से हरा दिया. यूपी की यह नौ मैचों के बाद तीसरी जीत है और वह 22 अंकों के साथ अंक तालिका में आठवें स्थान पर पहुंच गई है.

Advertisment

ये भी पढ़ें- PKL 7: हरियाणा स्टीलर्स ने यू-मुम्बा को 30-27 से हराया, विकास कंडोला बने हीरो

वहीं प्रो कबड्डी लीग के 7वें सीजन में यह जयपुर पिंक पैंथर्स की दूसरी हार है और टीम अभी भी 31 अंकों के साथ अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर बनी हुई है. यूपी योद्धा के लिए सुरेंदर गिल ने आठ प्वाइंट्स हासिल किए जबकि जयपुर पिंक पैंथर्स की ओर से कप्तान दीपक हुड्डा ने नौ अंक बटोरे.

ये भी पढ़ें- Video: इंग्लैंड के नील कैम्पबैल ने 280 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलाई साइकिल, बना अनोखा विश्व रिकॉर्ड

यूपी योद्धा की टीम पहले हाफ में 16-10 से आगे थी. टीम ने दूसरे हाफ में भी अपनी बढ़त को कायम रखते हुए जीत अपने नाम कर ली. यूपी को रेड से 18, टैकल से 11 और ऑलआउट से दो अंक मिले. जयपुर को रेड से 11 और टैकल से नौ अंक हासिल हुआ.

Source : आईएएनएस

Sports News Pro Kabaddi League Season 7 Pkl 7 PKL Pro Kabaddi League jaipur pink panthers UP Yoddha Kabaddi News
      
Advertisment