/newsnation/media/post_attachments/images/2019/10/02/mum-pat-pkl-43.jpg)
image courtesy: ProKabaddi/ Twitter
यू-मुम्बा ने बुधवार को यहां ताऊ देवी लाल स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में तीन बार की चैंपियन पटना पायरेट्स को 30-26 से हराकर प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सातवें सीजन के प्लेऑफ में प्रवेश कर लिया है. यू मुम्बा के 20 मैचों में अब 64 अंक हो गए हैं.
Every time @U_Mumba broke away, @PatnaPirates managed to pull things back into their control.
However, the #Mumboys finished #MUMvPAT off in fine style! 💪
Keep watching #VIVOProKabaddi action:
⚔: #HARvBLR
⏳: NOW
📺: Star Sports and Hotstar#IsseToughKuchNahipic.twitter.com/Bifec0Zaq3— ProKabaddi (@ProKabaddi) October 2, 2019
ये भी पढ़ें- मां दुर्गा का आशीर्वाद लेकर और उपलब्धियां हासिल करना चाहती हूं: पीवी सिंधु
मुम्बा इस इस सीजन में प्ले-ऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम बन गई है. यू-मुम्बा से पहले दबंग दिल्ली, बंगाल वॉरियर्स और हरियाणा स्टीलर्स की टीम पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं.
मुम्बा की इस जीत के हीरो रहे फजल अत्राचली जिन्होंने चार टैकल प्वाइंट लिए. रेडिंग में अभिषेक सिंह सात रेड प्वाइंट के साथ सबसे सफल रेडर रहे. पटना पायरेट्स के लिए एक बार फिर प्रदीप नरवाल ने सबसे ज्यादा आठ रेड प्वाइंट लिए लेकिन इस मैच में प्रदीप सुपर-10 नहीं लगा पाए.
ये भी पढ़ें- महिला हॉकी: ग्रेट ब्रिटेन ने भारत को 3-1 से हराया, नेहा ने दागा टीम का इकलौता गोल
प्रो कबड्डी के इतिहास में यू मुम्बा की पटना पायरेट्स के खिलाफ 14 मैचों में यह नौवीं और इस सीजन में लगातार दूसरी जीत है. पटना पायरेट्स की टीम पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है.
Source : आईएएनएस