/newsnation/media/post_attachments/images/2019/09/27/jai-tel-pkl-60.jpg)
image courtesy: ProKabaddi/ Twitter
तेलुगू टाइटंस ने शुक्रवार को सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सातवें सीजन के मैच में जयपुर पिंक पैंथर्स को 51-31 से हरा दिया. जयपुर की टीम पहले हाफ में ही टाइटंस को टक्कर दे सकी, लेकिन दूसरे हाफ में वह पूरी तरह से पिट गई, लिहाजा टीम को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा.
#JAIvHYD was fiercely fought, and ended with @Telugu_Titans shutting down @JaipurPanthers with a 20-point win!
Catch the Panchkula leg, LIVE:
⏲: Tomorrow, 7 PM onwards
📺 : Star Sports and Hotstar#IsseToughKuchNahi#VIVOProKabaddipic.twitter.com/XmXbS3xden— ProKabaddi (@ProKabaddi) September 27, 2019
ये भी पढ़ें- Video: सचिन तेंदुलकर ने पानी से भरी पिच पर भी लगाए तूफानी शॉट्स, वायरल हुआ वीडियो
हालांकि पहले हाफ में टाइंटस की टीम हमेशा आगे रही और उसने पहले हाफ का अंत 17-15 के साथ किया. दूसरे हाफ में दो मिनट बाद ही टाइटंस ने 22-17 की बढ़त ले ली. इस बीच जयपुर के दीपक हुड्डा ने इस सीजन अपने 25 बोनस अंक और कुल 850 रेड अंक हासिल कर लिए थे.
ये भी पढ़ें- बॉलीवुड में होगी महेंद्र सिंह धोनी की एंट्री, संजय दत्त और सुनील शेट्टी के साथ इस फिल्म में आएंगे नजर
इसके बाद टाइटंस यहां से लगातार अंक ले जयपुर को धीरे-धीरे पीछे करती चली गई और अंतत: उसे 20 अंकों से जीत मिली. जयपुर के लिए दीपक ने सबसे ज्यादा 12 अंक लिए टाइटंस के लिए सिद्धार्थ देसाई ने 22 अंक अपने और टीम के खाते में डाले.
Source : आईएएनएस