/newsnation/media/post_attachments/images/2019/09/23/har-pat-pkl-93.jpg)
image courtesy: ProKabaddi/ Twitter
हरियाणा स्टीलर्स ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सातवें सीजन में सोमवार को यहां सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में तीन बार की चैंपियन पटना पाइरेट्स को 39-34 से हरा दिया. हरियाणा की इस जीत में एक बार फिर विकास कंडोला का अहम योगदान रहा, जिन्होंने इस सीजन का अपना आठवां सुपर-10 पूरा करते हुए 13 प्वाइंट लिए. इस सीजन में हरियाणा की पटना के खिलाफ यह लगातार तीसरी जीत है. हरियाणा स्टीलर्स 59 अंकों के साथ अंकतालिका में तीसरे नंबर पर है.
ये भी पढ़ें- IND vs SA: विराट कोहली को आईसीसी से मिली चेतावनी, चिन्नास्वामी में हुई थी ये गलती
हरियाणा को प्रशांत कुमार राय और विकास कंडोला ने शानदार शुरुआत दिलाई. पांचवें मिनट में सुनील ने बेहतरीन टैकल से अंक लेकर हरियाणा को दो अंकों की बढ़त दिला दी और उसका स्कोर 5-3 हो गया. कंडोला ने इसके बाद नौवें मिनट में पटना को ऑल आउट कर हरियाणा को और आगे कर दिया. हरियाणा के पास अब 11-7 की बढ़त थी. हाफ टाइम से पहले प्रशांत ने कई अहम रेड प्वाइंट हासिल किए, जिससे हरियाणा स्टीलर्स की टीम हाफ टाइम तक 17-15 से आगे थी.
Can't keep the #DhaakadBoys out of action for long! 💪@HaryanaSteelers get back to winning ways in #PATvHAR on the back of a Vikash Kandola raiding masterclass.
Keep watching #VIVOProKabaddi:
⏰: NOW
📺: Star Sports and Hotstar#IsseToughKuchNahipic.twitter.com/z8aGPb2Ngj— ProKabaddi (@ProKabaddi) September 23, 2019
ये भी पढ़ें- राजनीति में किस्मत आजमाना चाहती हैं फर्राटा धावक दुती चंद, मां भी रह चुकी हैं गांव की सरपंच
हाफ टाइम के बाद पटना पाइरेट्स ने कई रेड प्वाइंट के जरिए शानदार वापसी की और 21वें मिनट तक उसने स्कोर 17-17 से बराबरी पर ला दिया. कुलदीप सिंह ने अगले मिनट में हालांकि एक बार फिर से हरियाणा स्टीलर्स को आगे कर दिया. इसके दो मिनट बाद ही कंडोला ने रेड पर दो अंक लेकर हरियाणा को चार अंकों की बढ़त दिला दी और उसका स्कोर 21-17 हो गया.
ये भी पढ़ें- PKL 7: प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनी दबंग दिल्ली, बंगाल वॉरियर्स ने भी बनाई जगह
कंडोला ने अपने अगले रेड पर भी अंक लेकर हरियाणा की बढ़त को आगे बढ़ाने में अहम योगदान दिया. हरियाणा स्टीलर्स ने 27वें मिनट में छह अंकों की बढ़त ले ली और उसने अपना स्कोर 27-21 तक पहुंचा दिया. कंडोला और विनय ने इसके बाद अहम रेड प्वाइंट हासिल करके हरियाणा स्टीलर्स को 39-34 से जीत दिला दी.
Source : आईएएनएस