/newsnation/media/post_attachments/images/2019/09/05/del-jai-pkl-56.jpg)
image courtesy: PKL/ Twitter
स्टार रेडर नवीन कुमार (16 अंक) के एक और तूफानी प्रदर्शन के दम पर विजय रथ पर सवार दबंग दिल्ली केसी ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सातवें सीजन में बुधवार को यहां जयपुर पिंक पैंथर्स को रोमांचक अंदाज में 46-44 से हरा दिया. दबंग दिल्ली की इस सीजन में यह लगातार आठवीं जीत है. वहीं, जयपुर की यह लगातार चौथी हार है. दबंग दिल्ली की टीम मैच के आखिरी मिनट में 39-43 से पीछे थे.
ये भी पढ़ें- Ashes 2019: बारिश की वजह से पहले दिन हो सके 44 ओवर, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 170/3
इसके बाद आखिरी सेकेंड में उसने नवीन के बेतहरीन रेड के जरिए 43-41 की बढ़त बना ली और फिर 46-44 से रोमांचक जीत अपने नाम कर ली. दबंग दिल्ली की 12 मैचों में यह 10वीं जीत है और वह 54 अंकों के साथ मजबूती से शीर्ष स्थान पर कायम है. जयपुर की 13 मैचों में यह छठी हार है और वह 38 अंकों के साथ पांचवें नंबर पर है.
We need to catch our breath and relax after an ALL-TIME #VIVOProKabaddi classic tonight, at the end of which @DabangDelhiKC came back to edge past @JaipurPanthers!
LIVE action from #BLRvPAT is now on Star Sports and Hotstar, so stay tuned! #IsseToughKuchNahi#JAIvDELpic.twitter.com/SIc67TmJCi
— ProKabaddi (@ProKabaddi) September 4, 2019
ये भी पढ़ें- पाकिस्तान दौरे के लिए खिलाड़ियों पर दबाव बना रहा है श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड, पाकिस्तानी अखबार ने किया बड़ा खुलासा
विजेता दिल्ली के लिए नवीन के 16 प्वाइंटस हासिल लिए. नवीन का इस सीजन में यह 11वां और लगातार 10वां सुपर-10 है. उनके अलावा चंद्रन रंजीत ने भी आठ अंक हासिल किया. टीम ने रेड से 28, टैकल से नौ, ऑलआउट से चार और पांच अतिरिक्त अंक जुटाए. जयपुर के लिए कप्तान दीपक हुड्डा ने 11 अंक बटोरे. टीम को रेड से 22, टैकल से 13, ऑलआउट से चार और पांच अतिरिक्त अंक मिले.
Source : आईएएनएस