PKL 7: दबंग दिल्ली ने तमिल थलाइवाज को 50-34 से हराया, नवीन कुमार का चमत्कारी प्रदर्शन जारी

नवीन ने इस मैच में सुपर-10 लगाने के साथ ही इस सीजन में सभी टीमों के खिलाफ सुपर 10 लगाने वाले वह पहले खिलाड़ी बन गए हैं. नवीन का इस सीजन का यह 13वां और लगातार 12वां सुपर 10 है.

नवीन ने इस मैच में सुपर-10 लगाने के साथ ही इस सीजन में सभी टीमों के खिलाफ सुपर 10 लगाने वाले वह पहले खिलाड़ी बन गए हैं. नवीन का इस सीजन का यह 13वां और लगातार 12वां सुपर 10 है.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
PKL 7: दबंग दिल्ली ने तमिल थलाइवाज को 50-34 से हराया, नवीन कुमार का चमत्कारी प्रदर्शन जारी

image courtesy: ProKabaddi/ Twitter

स्टार रेडर नवीन कुमार (17 प्वाइंट्स) के एक और सुपर-10 की बदौलत दबंग दिल्ली ने यहां नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंडोर स्टेडियम में खेले गए प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सातवें सीजन के मैच में रविवार को तमिल थलाइवाज को 50-34 से करारी शिकस्त दी. दिल्ली की यह 11वीं जीत है और वह 59 अंकों के साथ अंकतालिका में मजबूती से शीर्ष स्थान पर कायम है.

Advertisment

ये भी पढ़ें- महेंद्र सिंह धोनी के भविष्य को लेकर इस भारतीय दिग्गज ने जताई चिंता, BCCI से की ये अपील

वहीं, तमिल की यह लगातार छठी हार और वह 27 अंकों के साथ 11वें स्थान पर हैं. नवीन ने इस मैच में सुपर-10 लगाने के साथ ही इस सीजन में सभी टीमों के खिलाफ सुपर 10 लगाने वाले वह पहले खिलाड़ी बन गए हैं. नवीन का इस सीजन का यह 13वां और लगातार 12वां सुपर 10 है.

ये भी पढ़ें- 300 विकेट और 6000 रन बनाने वाला यह खिलाड़ी भारतीय टीम में शामिल, अब प्रदर्शन पर रहेगी निगाह

नवीन के अलावा मेराज शेख ने 12 अंक लिए. दबंग दिल्ली की टीम को रेड से 32, टैकल के आठ, ऑलआउट से छह और चार अतिरिक्त अंक भी मिले. तमिल थलाइवाज की ओर से राहुल चौधरी ने सुपर टेन लगाते हुए 14 अंक बटोरे. तमिल की टीम ने रेड से 27, टैकल से तीन और चार अतिक्ति अंक जुटाए.

Source : आईएएनएस

Sports News Pro Kabaddi League Dabang Delhi Kabaddi Kabaddi News PKL Pkl 7 Pro Kabaddi League Season 7 Dabang Delhi Kc Tamil Thalaivas Naveen Kumar
      
Advertisment