PKL 7: बंगाल वॉरियर्स बना चैंपियन, फाइनल में दबंग दिल्ली को 39-34 से हराया

पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाली दबंग दिल्ली को फाइनल मुकाबले में बंगाल वॉरियर्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा.

पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाली दबंग दिल्ली को फाइनल मुकाबले में बंगाल वॉरियर्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
PKL 7: बंगाल वॉरियर्स बना चैंपियन, फाइनल में दबंग दिल्ली को 39-34 से हराया

बंगाल वॉरियर्स( Photo Credit : https://twitter.com/BengalWarriors और https://twitter.com/ProKabaddi)

बंगाल वॉरियर्स ने प्रो कबड्डी लीग के 7वें सीजन का खिताब जीत लिया है. बंगाल वॉरियर्स ने अहमदाबाद के ट्रांस्टेडिया स्थित एका एरेना स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में दबंग दिल्ली को 39-34 से हराकर खिताब अपने नाम किया. दोनों टीमें पहले हाफ में 17-17 से बराबरी पर थीं. लेकिन, बंगाल ने दूसरे हाफ में अच्छी वापसी करते हुए 39-34 से मैच जीतकर पहली बार चैंपियन बनने का गौरव हासिल कर लिया. दिल्ली की टीम पहले पांच मिनट तक 7-2 से आगे थी. दिल्ली ने इसके बाद अगले मिनट में ही बंगाल को आल आउट कर 11-3 की बढ़त बना ली. अगले 10 मिनट में बंगाल ने भी वापसी कर ली और दिल्ली को ऑल आउट करके स्कोर 14-15 कर दिया.

Advertisment

ये भी पढ़ें- टीम इंडिया की जर्सी पहने क्विंटन डि कॉक से मिलने मैदान में घुसा फैन, सुरक्षाकर्मियों ने कर दी धुनाई

बंगाल की टीम अब मात्र एक अंक से पीछे थी और 18वें मिनट में उसने 16-16 से बराबरी भी हासिल कर ली. इसके बाद बंगाल ने पहली बार मैच में बढ़त बना ली. लेकिन, दिल्ली ने भी एक अंक लेकर स्कोर 17-17 से बराबर कर दिया. पहले हाफ की समाप्ति तक दिल्ली के नवीन कुमार ने छह और बंगाल के मोहम्मद नबी बक्श ने सात अंक लिए. दिल्ली के लिए मेराज शेख ने इस दौरान अपने 350 रेड प्वाइंटस पूरे किए. दूसरे हाफ के पहले पांच मिनट तक भी दोनों टीमें 19-19 से बराबरी पर थीं. लेकिन, इसके बाद बंगाल ने दिल्ली को आल आउट करके 25-21 की बढ़त बना ली. इस दौरान दिल्ली के नवीन ने इस सीजन का अपना लगातार 21वां और कुल 22वां सुपर-10 पूरा किया.

ये भी पढ़ें- वनडे के बाद अब टेस्ट में भी ओपनिंग करेंगे रोहित शर्मा? कोच विक्रम राठौर ने दिया बड़ा बयान

मैच समाप्त होने में अब आठ मिनट का ही समय बचा था और बंगाल की टीम ने दिल्ली को फिर से आल आउट करके 10 अंकों की महत्वपूर्ण बढ़त लेकर स्कोर 34-24 तक पहुंचा दिया. बंगाल ने यहां लगातार अपनी बढ़त को कायम रखते हुए दिल्ली को वापसी का कोई मौका नहीं दिया और 39-34 से मैच जीतकर पहली बार चैंपियन बनने का गौरव हासिल कर लिया. चैंपियन बंगाल के लिए मोहम्मद नबी बक्श के सुपर टेन के अलावा सुकेश हेगड़े ने आठ अंक लिए. टीम को रेड से 22, टैकल से 10, आल आउट से छह और एक अतिरिक्त अंक मिला. दिल्ली के लिए नवीन के 18 अंकों के अलावा अनिल कुमार ने तीन अंक लिए. टीम को रेड से 27,टैकल से तीन, आल आउट से दो और दो अतिरिक्त अंक मिले.

आईएएनएस इनपुट्स के साथ

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

Sports News Kabaddi Pro Kabaddi League Season 7 Pkl 7 PKL Pro Kabaddi League 7 Champion PKL 7 Champion Dabang Delhi Bengal Warriors Kabaddi News Pro Kabaddi League Dabang Delhi Kc
Advertisment