PKL 7: बेंगलुरु बुल्स ने पटना पाइरेट्स को 40-39 से हराया, अंक तालिका में सबसे नीचे 3 बार के चैंपियन

बेंगलुरु के लिए पवन कुमार सहरावत ने 17 अंक प्राप्त किए. उन्होंने लीग में अपने 500 रेड पॉइंट्स भी पूरे किए.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
PKL 7: बेंगलुरु बुल्स ने पटना पाइरेट्स को 40-39 से हराया, अंक तालिका में सबसे नीचे 3 बार के चैंपियन

image courtesy: PKL/ Twitter

मौजूदा चैंपियन बेंगलुरु बुल्स ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सातवें सीजन में बुधवार को तीन बार की चैंपियन पटना पाइरेट्स को रोमांचक अंदाज में 40-39 से हरा दिया. बेंगलुरु की 14 मैचों में यह आठवीं और घर में लगातार दूसरी जीत है.

Advertisment

ये भी पढ़ें- PKL 7: दबंग दिल्ली ने जयपुर पिंक पैंथर्स को रोमांचक मुकाबले में 46-44 से हराया, नवीन बने सुपरहीरो

टीम 43 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गई है. पटना की 13 मैचों में यह 10वीं हार है. पूर्व चैंपियन पटना की यह लगातार पांचवीं हार है और वह 20 अंकों के साथ अंकतालिका में सबसे नीचे हैं.

ये भी पढ़ें- Ashes 2019: बारिश की वजह से पहले दिन हो सके 44 ओवर, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 170/3

बेंगलुरु के लिए पवन कुमार सहरावत ने 17 अंक प्राप्त किए. उन्होंने लीग में अपने 500 रेड पॉइंट्स भी पूरे किए. टीम को रेड से 24, टैकल से 13, ऑलआउट से दो और एक अतिरिक्त अंक मिला.

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान दौरे के लिए खिलाड़ियों पर दबाव बना रहा है श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड, पाकिस्तानी अखबार ने किया बड़ा खुलासा

पटना पाइरेट्स के लिए प्रदीप नरवाल ने 14 अंक जुटाए. उन्होंने पीकेएल में अपना 50वां सुपर-10 लगाया. पटना की टीम ने रेड से 21, टैकल से 15, ऑलआउट से दो और एक अतिरिक्त अंक लिया.

Source : आईएएनएस

Sports News Kabaddi Pro Kabaddi League Season 7 Pkl 7 PKL Pro Kabaddi League PKL 2019 Kabaddi News
      
Advertisment