/newsnation/media/post_attachments/images/2019/09/05/ben-pat-pkl-66.jpg)
image courtesy: PKL/ Twitter
मौजूदा चैंपियन बेंगलुरु बुल्स ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सातवें सीजन में बुधवार को तीन बार की चैंपियन पटना पाइरेट्स को रोमांचक अंदाज में 40-39 से हरा दिया. बेंगलुरु की 14 मैचों में यह आठवीं और घर में लगातार दूसरी जीत है.
ये भी पढ़ें- PKL 7: दबंग दिल्ली ने जयपुर पिंक पैंथर्स को रोमांचक मुकाबले में 46-44 से हराया, नवीन बने सुपरहीरो
टीम 43 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गई है. पटना की 13 मैचों में यह 10वीं हार है. पूर्व चैंपियन पटना की यह लगातार पांचवीं हार है और वह 20 अंकों के साथ अंकतालिका में सबसे नीचे हैं.
The difference on the night between the three-time champions and the defending champions?
A solitary point! 🙌
Keep watching #VIVOProKabaddi Season 7, LIVE on Star Sports and Hotstar! #IsseToughKuchNahi#BLRvPAT#RivalryWeekpic.twitter.com/18vC2bGdyt
— ProKabaddi (@ProKabaddi) September 4, 2019
ये भी पढ़ें- Ashes 2019: बारिश की वजह से पहले दिन हो सके 44 ओवर, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 170/3
बेंगलुरु के लिए पवन कुमार सहरावत ने 17 अंक प्राप्त किए. उन्होंने लीग में अपने 500 रेड पॉइंट्स भी पूरे किए. टीम को रेड से 24, टैकल से 13, ऑलआउट से दो और एक अतिरिक्त अंक मिला.
Another day, another milestone, the Hi-Flyer is making things look easy on the mat!
Welcome to the 500-raid point club, Pawan Sehrawat! 😇
Keep watching all the LIVE action from #VIVOProKabaddi Season 7, on Star Sports and Hotstar! #IsseToughKuchNahipic.twitter.com/4HUKW52RnM
— ProKabaddi (@ProKabaddi) September 4, 2019
ये भी पढ़ें- पाकिस्तान दौरे के लिए खिलाड़ियों पर दबाव बना रहा है श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड, पाकिस्तानी अखबार ने किया बड़ा खुलासा
पटना पाइरेट्स के लिए प्रदीप नरवाल ने 14 अंक जुटाए. उन्होंने पीकेएल में अपना 50वां सुपर-10 लगाया. पटना की टीम ने रेड से 21, टैकल से 15, ऑलआउट से दो और एक अतिरिक्त अंक लिया.
Source : आईएएनएस